सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ एक मेसेज है जिसमें भारत के मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधा गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक टीवी ऐंकर एक मुस्लिम व्यक्ति से उसके बच्चों की संख्या पूछती है. उस शख्स की पत्नी और बच्चों को भी वीडियो में देखा जा सकता है. आदमी जवाब देता है कि उसके पंद्रह बच्चे हैं.
वीडियो को कई ट्विटर यूज़र्स ने ये बताते हुए शेयर किया है कि देश में हिंदुओं के लिए नौकरियों की कमी का कारण बढ़ती मुस्लिम आबादी है.
कुछ सालों में नौकरी तो क्या…
देश में पैर रखने कि भी जगह नहीं मिलेगी
👇👇👇#justice_for_badam_meena pic.twitter.com/V0Un77z3dH
— Valmiki_Adarsh_RAM… एक साधारण हिन्दू सैनिक (@Valmiki__RAM_) April 26, 2022
ये फ़ेसबुक पर भी वायरल है.
#कुछ_सालों_में_नौकरी_तो_क्या
देश में पैर रखने कि भी जगह नहीं मिलेगी 🤬
#जनसँख्या_जेहाद 🐖🐖Posted by Vishnu Shandilya on Thursday, 28 April 2022
फ़ैक्ट-चेक
हमने नोटिस किया कि वीडियो पर “लीडर TV HD” का लोगो है. इसे ध्यान में रखकर सर्च करने पर हमें इस न्यूज़ और मीडिया वेबसाइट का फ़ेसबुक पेज मिला. असली वीडियो इस पेज ने 11 अप्रैल, 2022 को उर्दू कैप्शन के साथ अपलोड किया है, जिसका अनुवाद है, “झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के ज़्यादा बच्चे क्यों होते हैं?” वीडियो का जो हिस्सा अभी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, वो 1 मिनट 34 सेकेंड पर शुरू होता है और 1 मिनट 59 सेकेंड पर खत्म होता है.
इसके अलावा, हमें “लीडर TV HD” का आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला, जहां इस वीडियो की तारीख 11 अप्रैल, 2022 है.
यूट्यूब पेज के अबाउट सेक्शन को चेक करने पर हमने देखा कि यूट्यूब चैनल की लोकेशन पाकिस्तान है.
हमने TV ऐंकर एनी फ़ैसल की फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल भी चेक की. वो लाहौर की पत्रकार हैं.
इस तरह, भारतीय मुस्लिम आबादी को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान का एक वीडियो रिपोर्ट शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.