3 घंटे पहले
शिल्पा शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो टीवी एक्टर आमिर अली के साथ नजर आ रही हैं। शमिता एक्टर आशीष चौधरी के वेडिंग एनिवर्सरी की पार्टी में पहुंची थीं, जहां से लौटते वक्त उनका और आमिर का क्लोज मोमेंट कैमरे पर कैद हो गया। आमिर, शमिता को अपनी हाथों से पकड़कर कार की गेट पर छोड़ने आए थे। जब शमिता कार में बैठ कर जाने लगीं तो आमिर ने उन्हें गुड बॉय किस भी दिया।

बता दें कि शमिता का हाल ही में एक्टर राकेश बापट से ब्रेकअप हुआ था, जबकि आमिर भी अपनी पत्नी संजीदा शेख से अलग हो गए हैं। वीडियो देखने के लिए ऊपर लगी फोटो पर क्लिक करें..
शमिता का राकेश बापट से हुआ है ब्रेकअप
शमिता शेट्टी 2021 में बिग बॉस ओटीटी पर नजर आई थीं। वहीं से उनके और राकेश बापट के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। दोनों ने कुछ दिन एक दूसरे को डेट भी किया लेकिन उनके बीच रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया और आगे चलकर दोनों का ब्रेकअप हो गया।

आमिर भी अपनी पत्नी से हो गए हैं अलग
आमिर अली और टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख की शादी 2012 में हुई थी। दोनों ने 2019 में सरोगेसी के जरिए एक बच्ची को जन्म दिया था। 2022 आते-आते दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया। जनवरी 2022 में दोनों अलग हो गए।

कई फेमस फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
बॉलीवुड में ‘शरारा गर्ल’ के नाम से फेमस शमिता शेट्टी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने अपने करियर में मोहब्बतें, जहर,कैश और बेवफा जैसी कुछ फेमस फिल्मों में काम जरूर किया है। इसके अलावा वो बिग बॉस के तीसरे सीजन में भी नजर आईं थीं।

2021 में वो बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं थीं। हाल ही में उनकी The Tenant का ट्रेलर आया था। फिल्म 10 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।
