बिहार में एक करोड़ का गांजा जब्त, पश्चिम बंगाल से यूपी में हो रही थी तस्करी


गोपालगंज. बिहार में एक करोड़ मूल्य का गांजा जब्त हुआ है. मामला गोपालगंज जिला से जुड़ा है जहां के कुचायकोट थाने की पुलिस ने ये सफलता हासिल की है. गांजा पश्चिम बंगाल से गोरखपुर भेजा जा रहा था. जब्त गांजा की कीमत एक करोड़ रुपए है. गांजा के साथ पश्चिम बंगाल का एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा फरार हो गया. एनएच-27 पर वाहन जांच के दौरान कुचायकोट पुलिस ने ये सफलता हासिल की.

बलथरी पुलिस चेक पोस्ट पर कार्रवाई की. पिकअप पर लोड कर गांजा को गोरखपुर भेजा जा रहा था. गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस पिकअप जब्त करते हुए बैकवर्ड तथा फारवार्ड लिंकेज को खंगालने में जुट गई है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन में गोपनीय तहखाना बनाकर गांजा की तस्करी हो रही थी. कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर, एसआई संजय कुमार तथा विकास कुमार ने तहखाना की जांच कर गांजा को जब्त किया.

पुलिस ने गांजा के साथ जिस तस्कर को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के कुचबिहार के धुधुमरी बाजार निवासी मंसूर अली का पुत्र इलियास हुसैन के रूप में की गयी है. जबकि दूसरा अमन नाम का गांजा तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जबकि कुचायकोट पुलिस गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर बैकवर्ड तथा फारवर्ड लिंकेज को खंगालने में लग गई है.

कुचायकोट थाने की पुलिस ने गांजा की बरामदगी के मामले में पश्चिम बंगाल के रहने वाले दो तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. एसपी आनंद कुमार ने कहा कि गोपालगंज में मादक पदार्थ के तस्करों को किसी भी हाल में पनाह नहीं दी जायेगी, पुलिस ऐसे मामलों में लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *