हाइलाइट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में
केएस भरत के नाम बिना टेस्ट डेब्यू वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की लगातार चर्चा हो रही है. बॉर्डर गास्कर ट्रॉफी को लेकर चर्चा हर तरह की है इसमें प्लेइंग इलेवन भी शामिल है. टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल होने की वजह से सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. चयनकर्ताओं ने ईशान किशन और केएस भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुना है.
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार काफी वक्त के किया जा रहा है. सीरीज में घरेलू क्रिकेट में लोहा मनवा चुके और टीम इंडिया के साथ कई विदेशी दौरा कर चुके केएस भरत को डेब्यू का मौका मिल सकता है. बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर भी उनकी दावेदारी ईशान किशन से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
बिना मैच खेले भरत के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
वैसे तो भरत ने अब तक टीम इंडिया की तरफ से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है लेकिन भी वो मैदान पर उतर सफेद जर्सी में उतर चुके हैं. कानपुर टेस्ट में 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भरत ने भारत के लिए विकेटकीपिंग का मौका पाया था. प्लेइंग इलेवन में शामिल ऋद्धिमान साहा चोटिल होकर मैदान से बाहर गए थे और उन्हें बतौर सब्सीट्यूट विकेटकीपर खेलने का मौका मिला.
इस मैच में उन्होंने अश्विन की गेंद पर कैच पकड़ने के साथ ही बिना टेस्ट डेब्यू कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बनने का कमाल किया था. भरत ने अक्षर पटेल की गेंद पर टॉम लेथम को स्टंप भी किया था. इससे पहले दो सब्सीट्यूट विकेटकीपर ने स्टंपिंग करने का कमाल किया था लेकिन बिना डेब्यू कैच लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ks bharat
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 22:41 IST