- Hindi News
- No fake news
- Maulana Sexually Assaulted The Woman On The Pretext Of Treating Her By Extortion? Know The Truth Of This Viral Video
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक मौलाना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि मौलाना एक महिला का झाड़-फूंक कर इलाज करने के बहाने यौन उत्पीड़न कर रहा है। इस दौरान वीडियो बनाकर कुछ लोग मौलाना को रंगे हाथों पकड़ लेते हैं।
वीडियो बनाते हुए लोगों बेहोशी की हालत में दिख रही महिला से पूछा कि इसके पास आप क्यों आई। महिला ने बताया कि उसके बच्चे नहीं है, किसी ने बताया कि यह इलाज करते हैं। लोगों के विरोध करने पर मौलाना बोला कि खुदा के काम में अटकल मत लगा, तू बख्शा नहीं जाएगा।
BJP मीडिया पैनलिस्ट प्रशांत उमराव ने वीडियो शेयर कर लिखा- झाड़-फूंक के नाम पर लोग मजारों में मौलवियों के पास जाते हैं। देखिए वहां क्या होता है।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़े। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वाट्स एप करें – 7879152202
यह वीडियो जांच के लिए हमें भास्कर हेल्पलाइन पर भी मिला।

और सच क्या है?
- वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें वायरल क्लिप का पूरा वीडियो शेख असलम नाम के फेसबुक पेज पर मिला।
- इस 11 मिनट 52 सेकंड के पूरा वीडियो के आखिरी फ्रेम में एक डिस्क्लेमर मिला।

- इसमें लिखा है- इस वीडियो में सब-कुछ काल्पनिक है। काल्पनिक क्योंकि वास्तविकता बताने या दिखाने के लिए बहुत कड़वी है। इसमें दिखाई गई घटनाएं वास्तविक रूप से उस चीज से मेल नहीं खाती, जो वास्तव में हमारे जैसे देशों में हो रहा है।
- वायरल वीडियो के पूरे वीडियो को देखने से साफ होता है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है।