फेक न्यूज एक्सपोज: मुस्लिम शख्स ने पड़ोसी हिंदू के बच्चे को बेरहमी से पीटा? जानिए इस वायरल VIDEO का सच


  • Hindi News
  • No fake news
  • Muslim Man Mercilessly Thrashes The Child Of Neighboring Hindu? Know The Truth Of This Viral Video

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स छोटे बच्चे को बेरहमी से पीट रहा है। आरोपी ने ताबड़तोड़ थप्पड़ मारते हुए बच्चे का गला दबाकर उसे मारने की भी कोशिश की। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स मुस्लिम है। जो अपने हिंदू पड़ोसी के बच्चे को पीटते हुए अल्लाह पाक कहलवा रहा है।

वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- हिंदू अपने बेटे को मुस्लिम पड़ोसी के घर छोड़कर बाहर किसी जरूरी काम से गया। इसके बाद उस जिहादी ने बच्चे को पीट पीटकर उससे अल्लाह पाक कहलवा रहा है।

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें इससे जुड़ी खबर पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट 24 डिजीटल पर मिली।
न्यूज वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।

न्यूज वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।

  • वेबसाइट के मुताबिक, 3 जुलाई 2022 का ये वीडियो पाकिस्तान के कराची का है। जहां इस्माइल नाम के आरोपी ने अपने 8 साल के बेटे को बेरहमी से पीट दिया।
  • दरअसल, इस्माइल नाम का आरोपी अपने घर में सो रहा था। इस दौरान बच्चे घर में खेल रहे थे। बच्चों के शोर से आरोपी की नींद खुल गई। इस बात गुस्साए बाप ने अपने ही बेटे को बेरहमी से पीटते हुए उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की।
  • इस पूरी घटना का वीडियो इस्माइल की पत्नी ने छिपकर बना लिया। पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी इस्माइल को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। वहीं, ये खबर वेबसाइट पर 6 जुलाई 2022 को पब्लिश हुई थी।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। 3 जुलाई 2022 का ये वीडियो पाकिस्तान के कराची का है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *