एक दिन पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। इसमें बताया गया है कि भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रालय खत्म करने जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता ने लिखा- अब खत्म होगा अल्पसंख्यक मंत्रालय, इसकी जरूरत भी क्या थी।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें – 7879152202

और सच क्या है?
- वायरल हो रहे दावे का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें इससे जुड़ी जानकारी भारत सरकार की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के पोस्ट में मिली।
- PIB ने एक मीडिया संस्थान द्वारा लगाई गई वायरल खबर को फेक बताया है। PIB ने लिखा- एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यक मंत्रालय को खत्म कर सकती है और इसका विलय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में कर देगी। यह दावा फर्जी है और ऐसा कोई प्रस्ताव भी नहीं दिया गया है।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर फेक है। भारत सरकार ना ही अल्पसंख्यक मंत्रालय खत्म कर रही है और ना ही ऐसा कोई प्रस्ताव दिया गया है।
खबरें और भी हैं…