3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। इसमें 5 भारतीय समेत 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। इस हादसे में सभी 72 लोग मारे जा चुके हैं। इस हादसे से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि नियंत्रण खोने के बाद विमान जमीन पर गिरकर ब्लास्ट हो जाता है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो नेपाल विमान हादसे का है।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें – 7879152202
और सच क्या है?
- वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें इससे जुड़ी खबर हमें कई इंटरनेशनल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 अप्रैल 2013 का ये वीडियो अफगानिस्तान के बगराम एयर बेस का है। जहां 747 बोइंग विमान उड़ना भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गया। इस हादसे में 7 अमेरिकन नागरिक मारे गए थे।

- ये वीडियो रास्ते से गुजर रही गाड़ी के डैश केमरे से रिकॉर्ड हुआ था। वहीं, ये वीडियो खबर के साथ CNN न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 2 मई 2013 को अपलोड हुआ था।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। 9 साल पुराने वीडियो को नेपाल विमान हादसे के नाम से शेयर किया जा रहा है।
नेपाल विमान हादसा:सोशल मीडिया पर अभी का बताकर शेयर की जा रहीं पुरानी फोटो; जानिए इन तस्वीरों का सच

क्या हो रहा है वायरल : नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। इसमें 5 भारतीय समेत 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। अब तक 68 शव निकाले जा चुके हैं। इसी बीच हादसे से जोड़कर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ये फोटो नेपाल में हुए विमान हादसे की हैं। सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…