- Hindi News
- No fake news
- Metro Pillar Under Construction Fell In Delhi’s Najafgarh? Know The Truth Of This Viral Video
9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने बड़ी जीत दर्ज की। अब आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर ब्रिज गिरने का वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर खड़ी कारों के ऊपर ब्रिज का पिलर गिर गया। इस हादसे की चपेट में आए घायल लोगों को भी वीडियो में देखा जा सकता है।
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली के नजफगढ़ का है। जहां मेट्रो का काम चल रहा था। इस दौरान निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिर जाने से कई लोगों की मौत हो गई। वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- एमसीडी चुनाव जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल का दिल्ली वासियों को बड़ा तोहफा। नजफगढ़ में निर्माणाधीन मेट्रो के पिलर गिर जाने से हुई कई लोगों की मौत और घायलों की कोई गिनती नहीं। इस भ्रष्ट तंत्र का जिम्मेदार कौन। क्या कोई एक्शन लेगी फ्री वाली सरकार के लापरवाह अधिकारियों पर।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें – 7879152202
और सच क्या है?
- वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें इससे जुड़ी खबर कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली।

द हिंदू न्यूज वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 मई 2018 का ये वीडियो यूपी के वाराणसी का है। जहां निर्माणाधीन ओवरहेड ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई थी।
- इस मामले में 28 फरवरी 2018 को पुलिस ने यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन (UPBC) के 7 इंजीनियर और 1 ठेकेदार को गिरफ्तार किया था।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। 5 साल पुराना ये वीडियो यूपी के वाराणसी का है।