फेक न्यूज एक्सपोज: गुजरात में राहुल गांधी के चलते भाषण में ट्रांसलेटर मंच छोड़कर भागा? जानिए इस वायरल VIDEO का सच


  • Hindi News
  • No fake news
  • Due To Rahul Gandhi In Gujarat, The Translator Ran Away From The Stage During The Speech? Know The Truth Of This Viral Video

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : गुजरात के महुवा में सोमवार को राहुल गांधी ने चुनावी रैली की थी। इस रैली का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी हिंदी में भाषण दे रहे हैं। उनके साथ एक ट्रांसलेटर खड़ा है, जो उनकी स्पीच गुजराती में ट्रांसलेट कर रहा है।
इस दौरान ट्रांसलेटर ने राहुल से बोला- आप हिंदी में बोलें, चलेगा, वो आपकी हिंदी समझते हैं। इसके बाद ट्रांसलेटर मंच छोड़कर चले जाता है। राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चलते भाषण में राहुल गांधी का ट्रांसलेटर भी मंच छोड़कर भाग गया।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें – 7879152202

और सच क्या है?

  • गुजरात के महुवा में सोमवार को राहुल गांधी ने चुनावी रैली की। इस दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया। राहुल की स्पीच को कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी ट्रांसलेट कर रहे थे, तभी आवाज आई कि उन्हें हिंदी बोलने दीजिए।
  • राहुल ने गुजरात में अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत सूरत के महुआ से की। यहां काकडा गांव में वे आदिवासियों के बीच बोल रहे थे। पहले राहुल बोलते और फिर भरत सिंह सोलंकी इसे गुजराती में दोहराते। इस वजह से राहुल गांधी को बार-बार रुकना पड़ रहा था। ये सिलसिला 12-13 मिनट तक चला।
  • इसी बीच जनसभा से एक व्यक्ति मंच के सामने आया और भरत सिंह सोलंकी से कहा कि आप राहुल की बातें गुजराती में ना दोहराएं। राहुल को हिंदी में ही बोलने दीजिए। फिर भरत सिंह ने राहुल से कहा- आप हिंदी में बोलिए चलेगा, आपकी हिंदी समझते हैं।
  • राहुल गांधी की इस रैली से जुड़ी पूरी खबर भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर 2 दिन पहले पब्लिश की थी।
  • पड़ताल के दौरान हमें कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी के सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल वीडियो से जुड़ा एक पोस्ट भी मिला।

  • भरत सोलंकी ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर कर बताया कि सूरत में हुई रैली में जब राहुल जी के भाषण का ट्रांसलेशन कर रहा था, तब वहां मौजूद लोगों ने मुझसे बोला कि हमें उनका भाषण हिंदी में ही सुनना है।
  • इसके बाद मैं माइक छोड़कर अपनी जगह पर वापस बैठ गया था। इस वाकया को भाजपा उलट फेर कर दिखा रही है।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। राहुल गांधी की स्पीच के दौरान भरत सोलंकी ने लोगों के कहने पर गुजराती ट्रांसलेशन बंद किया था।

एक और हिंदू लड़की हुई लव जिहाद का शिकार, सूटकेस में मिली लाश? जानिए इस वायरल PHOTO का सच

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर सूटकेस में बंद एक युवती की लाश की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। युवती की हत्या कर उसे प्लास्टिक में पैक कर फेंका गया है। दावा किया जा रहा है कि ये लव जिहाद का मामला है। मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर हिंदू युवती की लाश मिली। मुस्लिम युवक ने प्यार में फंसाकर हिंदू युवती की हत्या कर, उसकी लाश को सूटकेस में पैक कर फेंक दिया। सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *