एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

करीना कपूर सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म ‘जाने जान’ से OTT डेब्यू कर रही हैं। मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर वीडियो जारी किया है। जाने जान जापानी नावेल द डीवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का अडेप्टेशन है। फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी लीड रोल में हैं। यह एक मर्डर मिस्ट्री है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
करीना के बर्थडे पर आएगी फिल्म
टीजर वीडियो की शुरुआत में करीना एक कमरे में ‘जाने जान’ गाना गा रही हैं। जबकि जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के किरदारों को एक के बाद एक दिखाया गया है। टीजर वीडियो देख कर लग रहा की फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगी।
हालांकि फिल्म की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जाने जान हमारे अपने जाने जान @करीनाकपूरखान के जन्मदिन पर आ रही है। अपना कैलेन्डर मार्क कर लें’। बता दें, करीना का बर्थडे इसी महीने 21 सितंबर को है।
