फ़ैक्ट-चेक: क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बजे अश्लील भोजपुरी गाने?


एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी के सामने स्टेज पर एक कार्यक्रम में अश्लील भोजपुरी गाना ‘राते दिया बुताके’ चल रहा है.

भाजपा मुंबई के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वसीम खान ने वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद अश्लील भोजपुरी गाने का आनंद ले रहे थे. (आर्काइव लिंक)

एक यूज़र ने वीडियो ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद, राहुल गांधी देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं. (आर्काइव लिंक)

राष्ट्रीय हिन्दू एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पना तोमर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रात में आराम फरमा रहे हैं जहां अश्लील भोजपुरी गाना स्टेज पर बजाया जा रहा है. और साथ ही तंज कसते हुए इसे पदयात्रा का सीक्रेट बताया. (आर्काइव लिंक)

फ़ैक्ट-चेक

मामले से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए हमने गूगल पर की-वर्ड्स सर्च किया. हमें पंजाब केसरी द्वारा 16 दिसंबर 2022 को प्रकाशित एक आर्टिकल मिला जिसके मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राजस्थान के जयपुर में संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में गायिका सुनिधि चौहान ने परफ़ॉर्म किया था.


यहां से मिली जानकारी के अनुसार, हमने डेट फ़िल्टर के साथ ट्विटर पर की-वर्ड्स सर्च किया. यहां पर हमें असली वीडियो 16 दिसंबर 2022 को ट्वीट किया हुआ मिला. इस वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा था कि राहुल गांधी जयपुर में सुनिधि चौहान के कॉन्सर्ट में हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इस वीडियो में अश्लील भोजपुरी गाना नहीं चल रहा था, बल्कि गायिका सुनिधि चौहान गाना ‘Right Here Right Now’ गा रही थी.

कुल मिलाकर, राहुल गांधी के वीडियो में छेड़छाड़ कर उसका ऑडियो एडिट किया गया और उसमें अश्लील भोजपुरी गाना जोड़ा गया. असल में राहुल गांधी और अशोक गहलोत भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राजस्थान के जयपुर में आयोजित संगीत कार्यक्रम में मौजूद थे जहां सुनिधि चौहान परफ़ॉर्म कर रही थी.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *