8 दिन पहले
- कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर कौन बनेगा करोड़पति से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अमिताभ बच्चन सामने बैठे कंटेस्टेंट से उज्जैन स्थित महाकाल लोक से जुड़ा एक सवाल पूछते दिखते हैं, दावा किया गया कि यह सवाल 7.5 करोड़ रूपए के लिए था। सवाल था- उज्जैन में स्थित महाकाल लोक किस सरकार की देन है।
विकल्प के रूप में चार उत्तर थे –
A. शिवराज सरकार
B. दिग्विजय सरकार
C. कमलनाथ सरकार
D. उमा भारती सरकार
कंटेस्टेंट विकल्प A. शिवराज सरकार को चुनता है और 7.5 करोड़ रूपए की रकम हार जाता है। वहीं, अमिताभ इस सवाल का सही जवाब C.कमलनाथ सरकार बताते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 44 सेकंड की इस क्लिप को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कंटेस्टेंट के 7.5 करोड़ रूपए इसलिए डूब गए क्योंकि वो झूठे प्रचार का शिकार हुआ था।
भोपाल कांग्रेस के वेरीफाइड एक्स अकाउंट पर इस वायरल क्लिप को शेयर करते हुए एक ट्वीट किया गया। यह झूठे प्रचार की कीमत है जो आप चुकाते हैं। कमलनाथ सरकार ने 2019 में उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर बनाया। (ट्वीट देखने के लिए क्लिक करें)

भोपाल कांग्रेस के ट्वीट का स्क्रीनशॉट।
कुछ ऐसे ही ट्वीट्स अन्य वेरीफाइड एक्स यूजर्स द्वारा भी किए गए हैं। जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं।

वेरीफाइड एक्स यूजर्स द्वारा किए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स।
वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसे यूट्यूब पर सर्च किया। असल में वायरल होते इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट को साश्वत गोयल के नाम से बुलाते हैं। हमने Shashwat Goel KBC की वर्ड्स को जब यूट्यूब पर सर्च किया तो पहला ही वीडियो हमें केबीसी के 14वें सीजन का मिला, जिसमें साश्वत हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे थे। (देखें स्क्रीनशॉट)

वीडियो पूरा देखने पर इसके 1:11:34 वे हिस्से में अमिताभ द्वारा 7.5 करोड़ रूपए के लिए पूछा गया 17वां सवाल दिखाई देता है।
सवाल था – किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को प्राइमस इन इन्डिस आदर्श वाक्य दिया गया था, क्योंकि वह भारत में तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी?
विकल्प के रूप में चार उत्तर थे
A. 41वां (वेल्च) रेजिमेंट ऑफ फुट
B. प्रथम कोल्डस्ट्रीम गार्ड
C. 5वीं लाइट इन्फैंट्री
D. 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट
देखें वीडियो:
कंटेस्टेंट साश्वत गोयल A. 41वां (वेल्च) रेजिमेंट ऑफ फुट को चुनते हैं। हालांकि, यह गलत जवाब था, इस सवाल का सही जवाब था D. 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट। जवाब गलत होने के चलते साश्वत 1 करोड़ रुपए हार जाते हैं और 75 लाख रूपए ही जीत पाते हैं। केबीसी 14 के इस वीडियो में हमें कहीं भी वायरल क्लिप में पूछा गया सवाल – उज्जैन में स्थित महाकाल लोक किस सरकार की देन है, नहीं मिला।
स्पष्ट है कि यह सवाल एडिट करके वीडियो में लगाया गया है जबकि मूल विडियो में ऐसा कोई भी सवाल कंटेस्टेंट से नहीं पूछा गया है। ऐसे में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है।