प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हाथ में डॉगी लिए दिखाई दिए राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर लोग पूछने लगे सवाल



नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक पालतू कुत्ते के साथ नजर आए। कुछ लोग इसे उनका पालतू कुत्ता बता रहे हैं। डॉगी के सथ उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। असल में राहुल गांधी ने आज महिला आरक्षण बिल पर दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। लोग यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि शायद राहुल आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पैट डॉग के साथ पहुंचे थे।

राहुल की वायरल तस्वीर में क्या है?
राहुल गांधी ने आज महिला आरक्षण पर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जब वह बाहर आए तो उनके बगल में एक छोटा सा डॉगी था। यह राहुल गांधी का पैट डॉग था। सोशल मीडिया पर इस फोटो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस या राहुल गांधी की तरफ से ऐसा कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि यह राहुल का पैट डॉग पिडी नहीं है।

राहुल ने महिला आरक्षण बिल पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने आज महिला आरक्षण बिल पर सवाल उठाए। 12 बजे की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने बिल को लेक दो कमियां बताईं। राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि यूपीए के शासन काल में यह बिल कानून नहीं बन पाया। संसद के बाद राहुल ने यहां भी ओबीसी का मुद्दा उठाया था। बीजेपी से इसपर सवाल भी पूछा।

उत्कर्ष गहरवार के बारे में

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *