पैदा होने से पहले ही झड़ जाते हैं बच्‍चे के इन हिस्‍सों से बाल


नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार लानुगो भ्रूण के ऊपर मौजूद पतले, मुलायम और बिना रंग के बाल होते हैं। यह नॉर्मल फीटल डेवलपमेंट में अहम होता है। clevelandclinic के अनुसार लानुगो शरीर पर होने वाले एक प्रकार के बाल होते हैं जो गर्भ के अंदर शिशु को सुरक्षा और गरमाई देते हैं। आमतौर पर जन्‍म के बाद लानुगो हट जाता है लेकिन कुछ बच्‍चों में यह जन्‍म के कुछ हफ्तों बाद तक रह सकता है।

किसे होता है लानुगो

किसे होता है लानुगो

प्रीमैच्‍योर बेबी में लानुगो जरूर होता है। नवजात शिशु या अजन्‍मे शिशु में लानुगो काफी कॉमन है। हालांकि कुछ ईटिंग डिसऑर्डर या कुछ प्रकार के ट्यूमर या कैंसर में भी लानुगो हो सकता है।

फोटो साभार : pexels

बच्चे में कितना हुआ है डेवलपमेंट, जाने ऐसे

Pregnancy Baby Development; बच्चे में कितना हुआ है डेवलपमेंट, जाने ऐसे | Happy Parenting Ep 47

कब बनता है लानुगो

कब बनता है लानुगो

गर्भ के अंदर 16 से 20वें हफ्ते में शिशु के लानुगो बनता है। यह पूरे शरीर पर होता है लेकिन सिर्फ उन जगहों पर नहीं होता, जहां हेयर फॉलिकल्‍स नहीं होते हैं जैसे कि होंठ, हथेली, नाखून, यौन अंग और पैर के तलवे। जन्‍म के बाद अपने आप ही लानुगो हट जाता है। फुल टर्म बेबी की तुलना में प्रीमैच्‍योर बेबी के लानुगो ज्‍यादा होता है। अगर आपके बेबी को लानुगो है, तो चिंता की कोई बात नहीं है, ये अपने आप हट जाएगा।

लानुगो क्‍या काम करता है

लानुगो क्‍या काम करता है

फीटल डेवलपमेंट में लानुगो एक अ‍हम हिस्‍सा होता है। यह शिशु के पहले बाल होते हैं और उसकी त्‍वचा को सुरक्षा देने और गर्भ में उसे गरमाई देने का काम करते हैं। लानुगो वर्निक्‍स को स्किन से चिपके रहने में मदद करता है। वर्निक्‍स शिशु के शरीर को गर्भ क अंदर एम्निओटिक फ्लूइड से बचाता है। अगर वर्निक्‍स और लानुगो ना हो, तो एम्निओटिक फ्लूइड बच्‍चे की नाजुक त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

फोटो साभार : pexels

लानुगो से क्‍या होता है

लानुगो से क्‍या होता है

लानुगो से बबी मां के गर्भ के अंदर गर्म रहता है और जब तक उसकी खुद की बॉडी टेंपरेचर को रेगुलेट नहीं कर पाती है, तब तक लानुगो यह काम करता है। लानुगो शिशु के विकास में मदद करता है। लानुगो हेयर शिशु के सेंसरी रिसेप्‍टर्स को वाइब्रेशन भेजते हैं, जिसकी वजह से ऐसा होता है। ये रिसेप्‍टर्स शिशु की ग्रोथ को उत्तेजित करते हैं। जब लानुगो हटता है, तो उत्तेजना खत्‍म हो जाती है और शिशु का विकास धीमा पड़ जाता है।

फोटो साभार : unsplash

लानुगो किस रंग का होता है

लानुगो किस रंग का होता है

लानुगो हल्‍के से गहरे रंग के हो सकते हैं। इसके हल्‍के या गहरे रंग के होने में शिशु के जेनेटिक्‍स अहम भूमिका निभाते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर शिशु की स्किन का रंग गहरा है, तो लानुगो गोरे रंग के बच्‍चे की तुलना में ज्‍यादा दिख सकता है। कुछ मामलों में प्रेग्‍नेंसी के सातवें या आठवें महीने में लानुगो हटा देता है। इस स्थिति में लानुगो एम्निओटिक फ्लूइड के साथ मिल जाता है और शिशु इसे निगल लेता है। हालांकि, कुछ शिशु इसके साथ ही पैदा होते हैं। जन्‍म के बाद कुछ समय के अंदर लानुगो अपने आप ही हट जाता है।

फोटो साभार : pexels

Reference :

https://my.clevelandclinic.org/health/body/22487-lanugo
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK526092/



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *