हाइलाइट्स
PM मोदी को फिजी दौरे पर वहां से सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
भारत-न्यूजीलैंड के बीच वाणिज्यिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए द्विपक्षीय बैठक
बाइडन की यात्रा रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड PM की यात्रा को लेकर बना था संशय
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को न्यूजीलैंड के अपने समकक्ष क्रिस हिपकिन्स से पहली बार मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की एवं व्यापार और वाणिज्य, शिक्षा और खेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी.
प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर ट्वीट किया, ‘न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिन्स के साथ शानदार बैठक हुई और भारत-न्यूजीलैंड संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की. हमने इस बारे में बातचीत की कि हमारे देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को किस प्रकार बेहतर बनाया जाए.’
बताते चलें के पापुआ न्यू गिनी का दौरा पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन दोनों को साथ ही करना था, लेकिन जो बाइडन का पापुआ न्यू गिनी दौरा रद्द हो गया. इस दौरान न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस की भी दोनों वैश्विक नेताओं के साथ मुलाकात करने की योजना थी. लेकिन जो बाइडन की यात्रा रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड पीएम की यात्रा को लेकर भी संशय बन गया. लेकिन वह पीएम मोदी से मुलाकात के इच्छुक थे. इसके चलते उन्होंने पापुआ न्यू गिनी का अपना दौरा पूरा किया और पीएम मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीच गर्मजोशी के साथ मुलाकात हुई और द्विपक्षीय मीटिंग (bilateral meeting) भी हुई है.
पापुआ न्यू गिनी ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत और 14 प्रशांत द्वीप देशों के बीच प्रमुख हिंद प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (FIPIC) शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी की. इसके बाद आज पीएम मोदी पोर्ट मोरेस्बी पापुआ न्यू गिनी से सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) के लिए रवाना हो गए.
प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) काफी उत्सुक हैं और उन्होंने बयान जारी कर पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुशी जाहिर की है.
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी और पापुआ न्यू गिनी के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. इन देशों ने ये सम्मान पीएम मोदी द्वारा ग्लोबल साउथ के मुद्दे को आगे ले जाने और उनके वैश्विक नेतृत्व के लिए दिया है. पीएम मोदी के फिजी दौरे पर उन्हें इस द्वीप देश के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ दिया. बताया जाता है कि अभी तक ऐसे चंद ही गैर फिजी नाम हैं जिन्हें ये पुरस्कार दिया गया है.
.
Tags: Australia, New Zealand, Papua New Guinea, PM Modi, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 17:44 IST