हाइलाइट्स
पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में बीते 19 फरवरी को फायरिंग की घटना हुई थी
इस घटना में पांच लोगों को गोली लगी थी
गोलीबारी की घटना के बाद गांव में जमकर हिंसा हुई थी और आरोपी के घर को आग लगा दिया गया था
पटना. राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में बीते 19 फरवरी को पार्किंग के विवाद को लेकर दो गुटों में हुए मारपीट और गोलीबारी की घटना में गंभीर रूप से घायल चौथे शख्स चंद्रिका राय उर्फ चनारिक राय की भी मौत हो गई. पीएमसीएच में इलाज के दौरान शनिवार की देर रात चंद्रिका राय उर्फ चनारिक राय ने दम तोड़ दिया. चनारिक राय का शव पोस्टमार्टम होने के बाद जेठूली गांव पहुंचते ही मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा.
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने चनारिक राय के शव को सड़क पर रखकर स्टेट हाईवे को घंटो जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई. सड़क जाम हंगामे की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद समेत भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराकर सड़क पर परिचालन सामान्य कराया. बाद में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव को अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट भेज दिया गया. गौरतलब है कि पार्किंग के विवाद को लेकर बीते 19 फरवरी को जेठुली गांव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हो गई थी.
इस घटना में एक ही गुट के पांच लोगों को गोली लग गई थी. घटना के दिन जहां गौतम कुमार और रौशन कुमार की मौत हो गई थी, वहीं उसके अगले दिन 20 फरवरी को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मुनारिक राय की भी मौत हो गई थी. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जेठूली गांव में जमकर बवाल मचाया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी उमेश राय और उसके समर्थकों के घरों को निशाना बनाते हुए उनके घरों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था, वही पुलिस बल पर भी जमकर पथराव किया था.
आपके शहर से (पटना)
बेकाबू हो चले स्थिति को नियंत्रित किए जाने को लेकर पुलिस को लाठीचार्ज के साथ हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी थी. पुलिस हत्या हंगामा आगजनी और पथराव मामले में अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाने में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 17:08 IST