पकंज उदास की पत्नी ने हेमा मालिनी को दी टक्कर, स्टाइल देखकर उम्र का अंदाजा लगाना हुआ मुश्किल


दिवंगत उद्योगपति आदित्य विक्रम बिड़ला द्वारा स्थापित संगीत कला केंद्र के 50 साल पूरे होने पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दिग्गज एक्टर्स पहुंचे। बॉलीवुड से लेकर बिजनेस की कई बड़ी हस्तियां यहां नजर आईं। एक्ट्रेस हेमा मालिनी, शबाना आजमी से लेकर गजल सिंगर पंकज उधास जैसे कलाकारों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। वहीं हमारा ध्यान पंकज उधास की पत्नी फरिदा उधास की खूबसूरती ने खींच लिया, जो ब्लैक कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं। 60 प्लस होने के बावजूद उनका लुक ऐसा लग रहा था, जिसने हेमा मालिनी से भी ज्यादा लाइमलाइट बटोर ली थी। (फोटोज साभार – योगेन शाह)

पंकज उधास की पत्नी दिखी बला की खूबसूरत

पंकज उधास की पत्नी दिखी बला की खूबसूरत

60 के बाद जहां आमतौर पर महिलाएं खुद पर ध्यान देना बंद कर देती हैं, वहीं पंकज उधास की पत्नी फरिदा की खूबसूरती और फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था। वह ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी पहनकर पहुंची थीं, जिसके पल्लू पर सीक्वन एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। इस साड़ी के साथ उन्होंने हेवी एंब्रॉइडर्ड ब्लाउज पहना था। गले में स्टोन नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और गोल्डन वॉच कैरी की थी। फरिदा अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बनाने में कोइ कसर नहीं छोड़ रही थीं। पकंज अपनी पत्नी के साथ ब्लैक आउटफिट में ट्यूनिंग करते हुए नजर आ रहे थे।

बेबी पिंक कलर की साड़ी में हेमा मालिनी​

बेबी पिंक कलर की साड़ी में हेमा मालिनी​

वहीं हेमा मालिनी अपने इस पब्लिक अपीयरेंस के लिए लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं, जिसके बॉर्डर पर सिल्वर एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। साड़ी के साथ हेमा ने मैचिंग ब्लाउज पहना था और उनका लुक बहुत ही प्यारा लग रहा था। साड़ी से मैच करते हुए हेमा ने लेयर्ड नेकलेस, झुमकी, डायमंड ब्रेसलेट और मिनी टोट बैग कैरी किया था। लाइट मेकअप, पिंक लिप शेड और बिंदी के साथ बालों को बन में स्टाइल किया था।

​शबाना आजमी लगीं ग्रेसफुल​

​शबाना आजमी लगीं ग्रेसफुल​

शबाना आजमी भी साड़ी पहनकर पहुंची थीं और उनका एलिगेंस दिल जीत रहा था। वह क्रीम कलर की सिल्क साड़ी पहने दिखीं, जिस पर रेड कलर के मोटिफ्स दिख रहे थे और किनारे पर पतली पट्टी का बॉर्डर दिया गया था। साड़ी के साथ थ्री-फोर्थ स्लीव्स थीं, जिस पर गोल्डन जरी वर्क एंब्रॉइडरी नजर आ रही थीं। लाइट मेकअप में वह बहुत ही ग्रेसफुल लग रही थीं।

​रणबीर कपूर और अनन्या बिड़ला​

​रणबीर कपूर और अनन्या बिड़ला​

इस समारोह में आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला की बेटी अनन्या बिरला भी नजर आईं। सिंगर लॉन्ग वाइट ब्लेजर और रेड पैंट्स में कूल लग रही थीं। वहीं रणबीर कपूर वाइट कलर की शर्ट, ब्लैक पैंट के साथ नेवी ब्लू कलर के मैचिंग ब्लेजर में दिख रहे थे। ब्लैक शूज के साथ एक्टर ने अपना माचो लुक कम्पलीट किया था, जिसमें वह बहुत ही हैंडसम लग रहे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *