न पानी की चिंता, न धूल का असर, Okaya ने लॉन्च किया खास E-Scooter


हाइलाइट्स

ओकाया का दावा है कि ये स्कूटर 120 किमी. की रेंज देगा.
स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा.
इसकी टॉप स्पीड 70 किमी. प्रति घंटा है.

नई दिल्ली. बैटरी मैन्युफैक्चर करने वाली दिग्गज कंपनी ओकाया ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में भी हाथ आजमा रही है. ओकाया ने अपना नया ई स्कूटर फास्ट एफ 3 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अब अपने ई स्कूटर फास्ट की रेंज को एन्हांस करते हुए नया फास्ट एफ 3 नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ इंट्रोड्यूस किया है. अब एफ 3 सिंगल चार्ज पर 125 किमी. की रेंज देगा. साथ ही कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पूरी तरह से वाटरप्रूफ और डस्ट रेजिस्टेंट हैं. वहीं स्कूटर फुल लोडिंग कैपेसिटी के साथ 70 किमी. प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार भी देता है.

कंपनी ने स्कूटर को 6 कलर ऑप्‍शंस के साथ लॉन्च किया है. इसमें मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक स्यान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक वाइट और मैटेलिक सिल्वर ऑप्‍शंस आपके लिए अवेलेबल होंगे. कीमत की बात की जाए तो ये 99999 रुपये एक्स शोरूम पर उपलब्‍ध है. स्कूटर में 1200 वाट की मोटर लगाई गई है जिसे 3.35 किलोवाट की लिथियम आयन एलएफपी डुअल बैटरी सपोर्ट करती है. स्कूटर में स्विचेबल बैटरी ऑप्‍शन अवेलेबल है.

ये भी पढ़ेंः ओला एस1 और एस1 एयर की कीमत से उठा पर्दा, रेंज भी है शानदार

खास हैं फीचर्स
स्कूटर में रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड, पार्किंग मोड के साथ ही 12 इंच ट्यूबलेस टायर, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, रियर हाइड्रॉलिक स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर हैं जो आपकी राइड को स्मूथ बनाते हैं. स्कूटर में 3 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हें. इसे फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है. स्कूटर की बैटरी पर कंपनी 3 साल या 30 हजार किलोमीटर की वारंटी दे रही है.

कंपनी के अनुसार ओकाया फास्ट एफ 3 को इंडियन मार्केट में बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग और लोगों की जरूरतों के हिसाब से डिजाइल किया गया है. स्कूटर में सभी फीचर्स ऐसे दिए गए हैं जो हर राइडर की परेशानियों को सॉल्व कर सकें. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल गुप्ता के अनुसार राइड क्वालिटी के साथ ही फीचर्स का बेहतर एक्सपीरिएंस और लंबी रेंज लोगों को मिल सके इसके लिए एफ 3 को खास तौर पर डिजाइन किया गया है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Scooter, Electric vehicle



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *