नौकरी दिलाने वाली कंपनी निकाल रही 2,200 कर्मचारी, सैलरी में भी होगी कटौती 


Layoffs in Job Serch Platform: छंटनी के लिस्ट में अब जॉब सर्च प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराने वाली कंपनी भी शामिल हो चुकी है. कंपनी ने कहा है कि वह अपने 2,200 कर्मचारियों (Employees Layoffs) को निकाल देगी. बुधवार को कंपनी ने कहा कि वह अपने कुल वर्कफोर्स में से 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगा. 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी ने कोविड महामारी के दौरान डिमांड बढ़ने से ज्यादा संख्या में लोगों की हायरिंग की थी, लेकिन अब छंटनी करने की तैयारी में है और बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकालने का प्लान कर रही है. 

ये कंपनी कर्मचारियों को निकालेगी 

यूएस-बेस्ड जॉब सर्च प्लेटफॉर्म इनडीड (Indeed) ने ऐसा फैसला लिया है. कंपनी के सीईओ क्रिस हाम्स ने कहा कि कुछ कर्मचारियों की सैलरी में भी 25 फीसदी की कटौती हो सकती है. उन्होंने कहा कि महामारी में नौकरी की मांग को देखते हुए हायरिंग की गई थी, लेकिन अब कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

कर्मचारियों को मिलेगा बोनस 

Indeed के  ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, प्रभावित कर्मचारियों को जनवरी से मार्च बोनस, महीने के लिए नियमित वेतन, अर्जित भुगतान समय और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्राप्त होगी. इसका मतलब है कि कर्मचारियों को सैलरी, बोनस और अन्य चीजों का भुगतान किया जाएगा. 

paisa reels

अमेरिका में बैंकिंग संकट! 

अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर में आर्थिक मंदी की जारी है. चार बैंक यहां डूब चुके हैं और निरंतर आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं. वहीं कॉर्पोरेट सेक्टर में भारी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी हो रही है. बड़ी-बड़ी कंपनियां कर्मचारियों को निकाल रही हैं. 

अमेजन और मेटा दोबारा करेंगे छंटनी 

अभी कुछ दिन पहले ही अमेजन और मेटा ने ऐलान किया था कि वे अपने कर्मचारियों की छंटनी करने वाला है. अमेजन 9 हजार कर्मचारियों और फेसबुक पैरेंट मेटा 10 हजार कर्मचारियों को निकालेगा. 

ये भी पढ़ें

Adani Group: फिर शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में शामिल होगा अडानी ग्रुप का ये स्टॉक, निगरानी से हुआ था बाहर  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *