नुकसान से नाराज होकर व्यापारी ने फेंके डायमंड: सूरत में सड़क पर हीरे उठाने में जुटे लोग; जानिए वायरल VIDEO का सच


एक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात के सूरत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें सैकड़ों लोग सड़क किनारे बैठकर हीरे खोजते नजर आ रहे हैं। असल में ये सब कुछ हुआ एक वायरल मैसेज के बाद, जिसमें लिखा हुआ था- मंदी से तंग व्यापारी ने 2500 कैरेट का लैबग्रोन हीरा सड़क पर फेंक दिया।

मैसेज का असर ऐसा हुआ कि देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग हीरा तलाशने के लिए सड़कों पर जमा होने लगे। हालांकि थोड़ी देर बाद ही इस वायरल मैसेज और हीरे से जुड़ा भेद खुल गया, जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताएंगे।

वायरल मैसेज को बिना सच्चाई जाने सबसे पहले गुजरात से कांग्रेस MLA जिग्नेश मेवानी ने शेयर किया। जिग्नेश ने वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा – व्यापार में लगातार हो रहे घाटे के चलते एक व्यापारी ने सड़क पर हीरे फेंके। जिग्नेश ने अपने इस ट्वीट में सरकार पर भी निशाना साधते हुए लिखा कि सिकुड़ते एक्सपोर्ट के चलते सूरत की हीरा इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हुआ है। (अर्काइव)

सिर्फ जिग्नेश मेवानी ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो के साथ यही क्लेम किया। वेरिफाइड एक्स अकाउंट नेशनल फोरम से भी यह वीडियो शेयर किया गया। इसके साथ कैप्शन में लिखा था – हीरा व्यापारी ने नुकसान से परेशान होकर अपने हीरे रोड पर फेंक दिए। पिछले 20 सालों से आंख बंद करके एकतरफा वोट करने का नतीजा है। (अर्काइव)

वहीं, डॉक्टर आशुतोष वर्मा पटेल नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर लिखते हैं- पिछले 20 सालों से आंख बंद कर वोट देने का परिणाम है कि सूरत में पिछले 6 महीनों में 10 लाख नौकरियां खत्म हो चुकी हैं। हीरा व्यापारियों ने नुकसान से परेशान होकर अपने हीरे रोड पर फेंक दिए। (अर्काइव)

अब जानते हैं इस पूरे मामले से जुड़ी सच्चाई। दैनिक भास्कर ने 25 सितंबर को इस घटना से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी। खबर में बताया गया था कि सूरत के मिनी बाजार क्षेत्र में किसी ने 200 रुपए प्रति किलो वाले अमेरिकन डायमंड फेंके थे, जिन्हें असली हीरा समझकर लोग इन्हें ढूंढने में जुट गए थे।

दैनिक भास्कर के 25 सितंबर को सूरत एडिशन में पब्लिश हुई खबर की तस्वीर।

दैनिक भास्कर के 25 सितंबर को सूरत एडिशन में पब्लिश हुई खबर की तस्वीर।

साफ है कि सूरत में एक व्यापारी द्वारा हो रहे घाटे से तंग आकर सड़क पर हीरे फेंकने का दावा सरासर गलत और भ्रामक है। यह 200 रुपए किलो वाले अमेरिकन डायमंड थे, जिसे 2500 कैरेट का लैबग्रोन हीरा समझकर लोग उठाने में लग गए।

खबरें और भी हैं…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *