नई दिल्ली: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के बीच तलाक की खबरें इस वक्त सुर्खियों में हैं. माना जा रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नौबत तलाक तक आ गई है. इसी बीच 2023 की शुरुआत से पहले सानिया की तरफ से एक ट्वीट किया गया. टेनिस स्टार ने इस सोशल मीडिया पोस्ट में शोएब मलिक से रिश्तों के संबंध में कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं लिखा है. हालांकि फिर भी इस पोस्ट को शोएब से रिश्तों से जोड़कर ही देखा जा रहा है.
सानिया ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरों को पोस्ट की. एक पोस्ट में वो कैप लगाए नजर आ रही हैं. कैप पर लिखा है ‘यूं कांट हेंडल द ट्रूथ’. यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर वो कौन सा सच है जिसके बारे में सानिया बात कर रही हैं. क्या यह सच शोएब मलिक से रिश्तों से तो नहीं जुड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Sania mirza, Shoaib Malik
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 22:47 IST