धमाल मचाने के लिए तैयार पुष्पा 2: अल्लू अर्जुन ने शुरू की फिल्म शूटिंग, सेट से सामने आई एक्टर की तस्वीर


9 घंटे पहले

अल्लू अर्जुन ने अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग आखिरकार शुरू कर दी है। फैंस लंबे समय से फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच हाल ही में फिल्म की शूटिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है फोटो में एक्टर के साथ फेमस सिनेमैटोग्राफर मिरोस्लाव कुबा ब्रोजेंक भी दिख रहे हैं। फोटो में सिनेमैटोग्राफर अल्लू अर्जुन को समझा रहे हैं, वहीं एक्टर उन्हें ध्यान से सुनते हुए नजर आ रहे हैं।

लंबे समय से टली हुई थी शूटिंग

दरअसल, खुद मिरोस्ला कूबा ब्रोजेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। जिसमें वो अल्लू के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो से पता चल रहा है कि वो अल्लू अर्जुन को कुछ समझा रहे हैं। बता दें कि कारणों के चलते, लंबे समय से फिल्म की शूटिंग नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अगले साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

पुष्पा 2 को लेकर एक्साइटेड हैं अल्लू अर्जुन
कुछ समय पहले अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा द रूल के बारे में बात की थी। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा – मैं इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। मेरा ऐसा मानना है कि पार्ट 2 को हम और भी बेहतर और खास बना सकते हैं। यह हमारे लिए बेहद खास मौका है कि हम फिल्म के पार्ट 2 को पिछले पार्ट से ज्यादा बेस्ट तरीके से पेश कर सकते हैं।’

दूसरे पार्ट को 400 करोड़ के बजट में बनाना चाहते हैं मेकर्स
सूत्र ने आगे बताया, “मेकर्स इस फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग अगले साल जनवरी तक पूरी करना चाहते हैं। शूटिंग के बाद चार महीने फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में दिए जाएंगे। रिलीज की समय सीमा के कारण पहले पार्ट का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जल्दबाजी में किया गया था। मेकर्स अब इस गलती को दोहराना नहीं चाहते हैं।
पहला पार्ट 194 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था, जबकि प्रोड्यूसर्स दूसरे पार्ट के लिए 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट करने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही मैथरी मूवी मेकर्स इस बार हिंदी डबिंग राइट्स अपने पास सुरक्षित रखने के लिए उत्सुक हैं।

‘पुष्पा: द राइज’ के हिंदी वर्जन ने कमाए 110 करोड़ रुपए
बता दें कि सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा: द राइज’ को पिछले साल 17 दिसंबर को रिलीज किया गया था। फिल्म में अल्लू-रश्मिका के अलावा सुनील, सामंथा रुथ प्रभु, फहाद फासिल, प्रकाश राज, अजय घोष समेत कई स्टार्स लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने लगभग 110 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अब फैंस को फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *