The Kashmir Files : 53 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बड़े-बड़े फिल्मी सितारे फिल्म फेस्टिवल को अटेंड करने के लिए गोवा पहुंचे हैं. इसी बीच इस्त्राइली फिल्ममेकर नादव लापिड (Nadav Lapid) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वो विवेक अग्नीहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना करते नज़र आ रहे हैं.
इस फिल्म को इस्त्राइली फिल्ममेकर ने वल्गर बता दिया है. विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म पर बात करते हुए नादव ने कहा है कि यह फिल्म प्रोपेगेंडा बेस्ड है और वल्गर है. नादव लापिड ने अपने बयान में कहा कि- हम सभी 15 वीं फिल्म, द कश्मीर फाइल्स से परेशान और शॉकड थे, सरकार द्वारा आयोजित किए गए इस प्रेस्टीजियस फेस्टिवल में ‘द कश्मीर फाइल्स’… हमें यह मूवी एक प्रोपेगेंडा बेस्ड और वल्गर मूवी लगी. देखें वीडियो.
इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स मौजूद थे. जानकारी के लिए बता दें कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी लीड रोल में नजर आए थे. यह फिल्म कश्मीरी पंडितों की आपबीती पर बनाई गई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तगड़ी कमाई करते हुए दर्शकों को फिर एक बार सिनेमाघरों की ओर खींच लिया था. फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया था.
नादव लापीड के बयान का वीडियो वायरल हुआ तो बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपना रिएक्शन साझा किया. अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा कि ”नादव लापिड द्वारा द कश्मीर फ़ाइल्स के लिए इस्तेमाल की गई भाषा की में आलोचना करता हूं, 3 लाख से भी ज्यादा कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को चित्रित करना अश्लील नहीं बताया जा सकता, मैं एक फिल्म निर्माता और एक कश्मीरी पंडित होने के नाते आतंकवाद के पीड़ितों के प्रति इस बेशर्म कृत्य की निंदा करता हूं.”
I take strong objection to the language used by Mr. Nadav Lapid for #kashmirFiles .
Depicting the genocide of 3 lakh #KashmiriHindus cannot be called vulgar .
I as a filmmaker & a #KashmiriPandit condemn this shameless act of abuse towards victims of terrorism .News Reels
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 28, 2022
ये भी पढ़ें:-Pushpak के 35 साल पूरा होने पर कमल हासन ने लिखा ये इमोशनल नोट, एक्टर ने फिल्म में निभाई थी यादगार भूमिका