Television
oi-Prachi
By Filmibeat Desk
|
द
कपिल
शर्मा
शो
में
एक
बार
फिर
से
आग
लगाने
के
लिए
आ
रही
हैं
कंगना
रनौत।
कंगना
रनौत
अपनी
आगामी
फिल्म
धाकड़
फिल्म
का
प्रमोशन
करने
के
लिए
पहुंच
रही
हैं।
इस
वीकेंड
पर
द
कपिल
शर्मा
शो
में
धाकड़
अंदाज
में
कंगना
रनौत
अपना
रंग
जमाती
हुई
नजर
आयेंगी।
साथ
एक
जबर्दस्त
‘धाकड़’
वीकेंड
के
लिए
तैयार
हो
जाइए!
जी
हां,
सोनी
एंटरटेनमेंट
टेलीविजन
के
इस
कॉमेडी
शो
के
सेट
पर
इस
वीकेंड
कंगना
रनौत,
दिव्या
दत्ता,
अर्जुन
रामपाल,
शारिब
हाशमी
और
निर्देशक
रजनीश
घई
अपनी
आगामी
एक्शन
थ्रिलर
‘धाकड़’
को
प्रमोट
करने
आएंगे।
इस
मौके
पर
होस्ट
कपिल
शर्मा
के
साथ
कुछ
मजेदार
चर्चा
के
दौरान
सभी
मेहमान
हंसी
के
हंगामे
में
खो
जाएंगे!
इतना
ही
नहीं,
कीकू
शारदा,
चंदन
प्रभाकर
और
सुमोना
ने
अपने
अजीबोगरीब
कारनामों
से
मनोरंजन
का
माहौल
बना
दिया!
इस
मौके
पर
कपिल
शर्मा
की
मजेदार
पंचलाइन्स
मेहमानों
को
खूब
गुदगुदाएंगी।
साथ
ही
शो
का
यह
एपिसोड
काफी
रोमांटिक
भी
होने
वाला
है।
जहां
पर
कंगना
रनौत
को
दर्शकों
में
से
कुछ
लोग
अपने-अपने
भिन्न
अनोखे
अंदाज़
में
प्रपोज
करेंगे!
इसके
अलावा,
शारिब
हाशमी
की
एक
आकर्षक
परफॉर्मेंस
सभी
को
बॉलीवुड
के
सुनहरे
दौर
में
ले
जाएगी।
लेकिन
म्यूजिक
का
यह
सिललिसा
और
भी
मजेदार
होगा।

शारिब
न
सिर्फ
फिल्म
‘पड़ोसन’
का
गाना
‘मेरी
प्यारी
बिंदु’
गाएंगे,
बल्कि
किशोर
कुमार
और
सुनील
दत्त
की
एक्टिंग
भी
करेंगे।
उधर
चाइनीस
व्हिसपर
के
गेम
में
सभी
की
जुबान
फिसल
जाएगी,
यहां
तक
कि
दर्शक
भी
हड़बड़ा
जाएंगे।तो
एक
गज़ब
का
वीकेंड
आपका
इंतजार
कर
रहा
है!
देखिए
द
कपिल
शर्मा
शो,
इस
वीकेंड
रात
9:30
बजे
सिर्फ
सोनी
एंटरटेनमेंट
टेलीविजन
पर।
English summary
The Kapil Sharma Show welcomes Dhaakad actress Kangana Ranaut have a look photo
Story first published: Thursday, May 12, 2022, 17:43 [IST]