मकड़ियां हमारी धरती पर अंटार्कटिका को छोड़कर लगभग हर महाद्वीप में पाई जाती हैं। आठ पैरों वाले आर्थ्रोपोड में लगभग सभी जहरीली नहीं होती हैं। लेकिन कई मकड़ियां इंसानों के लिए घातक साबित हो सकती हैं। ब्लैक विडो से लेकर फनल वेब स्पाइडर कुछ ऐसी मकड़ियां हैं जो घातक हैं। इनमें से कोई भी मकड़ी अगर काट ले तो स्पाइडर मैन तो नहीं बनेंगे, लेकिन जान पर जरूर बन आएगी। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 मकड़ियों के बारे में।
Source link
