नीमराना के अरावली पहाड़ों पर जिपलाइनिंग –

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे के करीब और सड़क मार्ग दिल्ली से तीन घंटे से भी कम समय में नीमराना किला-महल दिल्लीवासियों के लिए पसंदीदा जगह बन चुकी है। यहां की खूबसूरत वास्तुकला, स्विमिंग पूल, अरावली पहाड़ियों के नजारों के बीच आप ज़िप लाइनिंग का मजा ले सकते हैं। 15वीं सदी के प्राचीन किले में एक खास विंटेज कार सवारी भी है, जिसमे बैठकर आप क्षेत्र के चारों ओर घूम सकते हैं। किले के बगल में एक नीमराना बावड़ी देख सकते हैं, ऊंट की सवारी और होटल में संगीत के साथ शाम का मजा ले सकते हैं। दो लोगों के लिए जिपलाइनिंग की कीमत 1200 रुपए है।
नोएडा से इन जगहों तक के लिए रातभर बस से कीजिए सफर, सोते हुए लंबा रूट कट जाएगा कुछ ही घंटों में
(फोटो साभार : TOI.com)
पहाड़ों की शांति का मजा –

दिवाली से पहले मस्ती करने के लिए आप स्पा थेरेपी और पहाड़ियों की ताज़ी हवा का मजा ले सकते हैं। शिमला के वाइल्डफ्लावर हॉल में आराम कर सकते हैं, यहां मालिश और फेशियल से लेकर हिमालय नदी के पत्थरों की थेरेपी तक सब कुछ मौजूद है। लेकिन स्पा थेरेपी का मजा लेने से पहले माउंटेन बैकिंग और प्रकृति का मजा लेने का मौका बिल्कुल न छोड़ें।
अमृतसर का इतिहास है खास –

दिल्ली से अमतृसर के लिए फ्लाइट से एक घंटे का समय लगता है, जहां आप शहर की संस्कृति को जान सकते हैं और स्वादिष्ट कुल्चे को टेस्ट कर सकते हैं। अमृतसर अपने गोल्डन टेम्पल के लिए भी जाना जाता है, यहां का जलियांवाला बाग भी देखने लायक जगहों में टॉप पर आता है। यही नहीं, बागा बॉर्डर भी घूमने के लिए परफेक्ट जगह है। यहां के हॉल गेट में कुछ खूबसूरत दुपट्टे और जूते भी मिलते हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं।
जिम कॉर्बेट की वाइल्डलाइफ का लें मजा –

दिल्ली से 5 घंटे दूर जिम कॉर्बेट वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए बेस्ट है। यहां के जंगलों की आबादी में हाथी, भालू, हिरण, लंगूर, तेंदुए, सैकड़ों पक्षी प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी। यहां ठहरने के लिए भी कई ऑप्शन हैं, कैम्पिंग, रिजॉर्ट, होटल जैसी जगहों पर आप जिम कॉर्बेट की रात का मजा ले सकते हैं। जंगल सफारी करते हुए फोटोज लेना न भूलें, दिवाली से पहले रोमांच का मजा आपको जीवनभर याद रहेगा।
(फोटो साभार : Economic TImes)
ऋषिकेश में राफ्टिंग और बंजी जम्पिंग –

दिल्ली में दिवाली के ध्वनि प्रदूषण से दूर भागने के लिए आप ऋषिकेश भी जा सकते हैं। जहां पटाखों का शोर आपके कानों को नुकसान पहुंचाएगा, वहीं गंगा नदी का शोर आपके कानों, दिल और दिमाग तीनों को बेहद सुकून देगा। आप बस गंगा किनारे ही मत बैठिए, यहां आप कुछ रोमांच भी कर सकते हैं, जैसे राफ्टिंग, कयाकिंग, जिप-लाइनिंग, बंजी जंपिंग आदि। यहां 20 से अधिक रूप कोर्स एक्टिविटीज भी हैं।