जैसा कि कहा जाता है, हमारे जीवन में तीन चीजें मायने रखती हैं पहले कपड़ा, दूसरा रोटी और तीसरा मकान। और जब रोटी की बात आती है तो हम दिल्ली वाले बड़े चूजी होते हैं। आमतौर पर एक टेस्टी खाने के लिए हम सही जगह की तलाश में रहते हैं, लेकिन जो मजा स्ट्रीट फूड में है, वो मजा कहीं और नहीं। कुछ ऐसा ही मानना है बॉलीवुड सिलेब्रिटीज का तभी वो खाने-पीने के लिए लोकल रेस्तरां या ढाबे में भी चले जाते हैं। वैसे भी दिल्ली शहर अपने स्ट्रीट फूड और चटपटे खाने के लिए सबसे ज्यादा फेमस है, ऐसे में सिलेब्रिटीज जब भी राजधानी आते हैं, तो वे कुछ पसंदीदा शॉप या रेस्तरां से जरूर खाकर जाते हैं। चलिए आपको उन जगहों के बारे में बताते हैं।
(फोटो साभार : TOI.com)