दम तोड़ रहे ट्विटर में जान फूंकने की कोशिश! निवेशकों को रिझाने का हर प्रयास जारी, मस्क बोले- TV पर चलाएंगे ऐप


एलन मस्क के नए-नए ऐलान लोगों को काफी सोच में डाल देते हैं. मस्क ने जब से ट्विटर को टेकओवर किया है तब से कई बदलाव की घोषणा कर चुके हैं, और अब ग्राहकों के लिए एक और नई जानकारी दी है. एलन मस्क ने कंफर्म किया है कि कंपनी स्मार्ट टीवी के लिए ट्विटर वीडियो ऐप बनाने पर काम कर रही है. ट्विटर का मकसद वीडियो, क्रिएटर और कॉमर्स पार्टनरशिप के माध्यम से अपने बिज़नेस को बढ़ावा देना है.

ट्विटर पर एस-एम रॉबिन्सन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘हमें स्मार्ट टीवी के लिए एक ट्विटर वीडियो ऐप की जरूरत है. मैं ट्विटर पर एक घंटे का वीडियो नहीं देख रहा हूं.’

ये भी पढ़ें- लोहे वाला या प्लास्टिक का? कौन-सा कूलर देता है ज्यादा ठंडी हवा, विक्रेता की बातों में आकर धोखा खाते हैं लोग

इसपर मस्क ने जवाब देते हुए कहा, ‘ये आ रहा है.’  इसके बाद यूजर ने ट्वीट किया, ‘इसकी सराहना करता हूं. मैं वह दिन देखना चाहता हूं, जहां मैं YouTube की अपनी मेंबरशिप कैंसल कर सकता हूं, और इसे फिर कभी नहीं देखूंगा.’

मस्क ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘कुछ हफ्तों में, X/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिखाए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा. बताया गया कि पहला ब्लॉक भुगतान कुल 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

ये भी पढ़ें-घास या Honeycomb पैड, किसके इस्तेमाल से ज्यादा ठंडी हवा देता है कूलर? ज्यादातर लोग जी रहे वहम में

पिछले महीने, ट्विटर भी एक नया अपडेट लेकर आया है जहां यह अपने वेरिफाइड मेंबर्स को 2 घंटे लंबे वीडियो अपलोड करने की अनुमति देता है.  यूज़र्स 8 जीबी तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. यह लिमिट पहले 1 घंटे की थी, जिसके तहत 2 जीबी तक का वीडियो अपलोड किया जा सकता था.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Twitter



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *