
[ad_1]

Election Results 2023 in Hindi: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनाव के परिणाम गुरुवार को घोषित होंगे.
Chunav Parinam: पूर्वोत्तर भारत के राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद आज परिणाम घोषित किए जाएंगे. तीनों राज्यों में पिछले माह मतदान हुआ था. त्रिपुरा में वोटिंग 16 फरवरी को और मेघालय व नागालैंड में वोटिंग 27 फरवरी को हुई थी. तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम दो मार्च को घोषित किए जाएंगे. पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं. इस चुनाव में बीजेपी के लिए त्रिपुरा और नागालैंड में अपनी सत्ता बरकरार रखने की चुनौती है. नागालैंड में उसका एनडीपीपी से गठबंधन है. मेघालय में कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस चुनाव मैदान में है. यहां का चुनाव दिलचस्प है. बीजेपी ने इस बार इस राज्य में काफी ताकत लगाई है.
मेघालय में 74.3 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया. नागालैंड में 83 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया और त्रिपुरा में लगभग 88 फीसदी मतदाता वोट डालने पहुंचे.
NDTV के पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक, मेघालय में मुख्यमंत्री कानराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 20 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, जबकि 60-सदस्यीय विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी 11 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के अनुसार, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 6-6 सीटों पर जीत मिलने के आसार हैं, जबकि 17 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में जा सकती हैं.
चार अलग-अलग एक्ज़िट पोल के औसत के मुताबिक, नागालैंड में BJP और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) गठबंधन के विजयी होकर राज्य में सत्ता बरकरार रखने की संभावना है. NDPP ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि शेष 20 सीटों पर BJP ने किस्मत आज़माई है. एक सीट, यानी अकुलुतो विधानसभा सीट पर BJP पहले ही जीत हासिल कर चुकी है, जहां से उसके मौजूदा विधायक काझेतो किनिमी को उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी के दौड़ से हटने के बाद निर्विरोध चुना गया.
विधानसभा चुनाव 2023 में त्रिपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला. पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक, BJP 32 विधानसभा सीटें जीतकर 2018 की ऐतिहासिक जीत को दोहरा सकती है. वाम-कांग्रेस गठबंधन को 15 सीटें मिल सकती हैं, जबकि प्रद्योत देबबर्मा की अगुवाई वाली टिपरा मोथा पार्टी को 12 सीटों पर जीत हासिल होने के आसार हैं.
वर्ष 2018 में BJP ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) को शिकस्त देकर त्रिपुरा की क्षेत्रीय पार्टी इन्डीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी. मेघालय में BJP ने सरकार के गठन के लिए नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ गठबंधन किया था और नगालैंड में BJP ने NDPP के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
त्रिपुरा में पुख्ता की गई सुरक्षा व्यवस्था
त्रिपुरा वेस्ट के एडिशनल एसपी ने कहा कि,मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है. सीआरपीएफ कर्मी, महिला अधिकारी, सिविल अधिकारी तैनात किए गए हैं. हॉट स्पॉट की पहचान की गई है.धारा 144 लगाई गई है. हमने शांति बनाए रखने के लिए राजनीतिक दलों को समझाया है.
खासी हिल्स जिले में धारा 144 लागू
मेघालय के अशांत क्षेत्र पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स जिले में जिला मजिस्ट्रेट की ओर से धारा 144 लागू कर दी गई है.
तीनों राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी मतगणना स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
मतगणना सुबह आठ बजे से
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ हो जाएगी. मतगणना पांच से आठ दौर में होगी और रुझान दोपहर तक स्पष्ट होने की उम्मीद है.
Featured Video Of The Day
13 साल में पहली फिल्म पर शर्मिला टैगोर: “गुलमोहर इज जस्ट वंडरफुल”
[ad_2]
Source link