तेंदुलकर ने आज ही के दिन जड़ा था करियर का 42वां शतक, किस देश के खिलाफ ठोकी थी सेंचुरी


नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर बेशक विश्व के महान खिलाड़ियों में से एक रहे है. उनके सौ शतक का रिकॉर्ड शायद ही कोई खिलाड़ी अपने करियर में तोड़ सके. टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर का हर शतक काफी खास रहा है. हालांकि, हर मैचों में भारत को जीत नहीं मिली. आज हम आपको सचिन तेंदुलकर के वनडे करियर का 23वां और इंटरनेशनल करियर में 42वें शतक के बारे में बताने जा रहे हैं. जो उन्होंने साल 1999 में आज ही के दिन 29 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ लगाया था.

दरअसल, साल था 1999 जब भारत ऐवा कप में हिस्सा ले रहा था. इसी टूर्नामेंट का 6वां मुकाबला भारत औऱ श्रीलंका के बीच खेला जाना था. श्रीलंका के कप्तान सनथ जयसूर्या ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. भारत की ओर से ओपनिंग करने सचिन तेंदुलकर और सदागोप्पन रमेश उतरे. रमेश 32 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. इसके बाद राहुल द्रविड़ भी 13 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे. अब टीम की जिम्मेदारी सचिन और सौरव गांगुली पर आ गई.

सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 141 गेंदों में कुल 120 रन बनाए. जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे.  वही सौरव गांगुली ने 72 गेंदों में 85 रन ठोके थे. सचिन इस मैच में नुवन जोयसा की गेंद पर मुथ्थैया मुरलीधरन को कैच दे बैठे थे. हालांकि, इस मुकाबले में वह अपने वनडे करियर का 23वां शतक ठोकने में कामयाब रहे थे. यह उनके ओवरऑल इंटरनेशनल करियर का 42वां शतक भी था.

वर्ल्ड कप से पहले कोहली ने भरी हुंकार, गेंदबाजों के लिए अच्छा नहीं है विराट का बया

भारत ने जीता था मैच

297 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 247 रन ही बना सकी. नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम ने 23 रनों से यह मुकाबला जीत लिया था. नतीजा डकवर्थ लुइस नियम से निकाला गया था. भारतीय ऑलराउंडर रॉबिन सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया था.

Tags: On This Day, Sachin tendulkar, Team india



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *