तुर्किये में क्या पक्षियों ने दी थी भूकंप की चेतावनी: हजारों परिंदे गाड़ियों के सामने आए; जानिए वायरल VIDEO का सच


  • Hindi News
  • No fake news
  • Did The Birds Warn About The Earthquake In Turkey: Thousands Of Birds Came In Front Of The Vehicles; Know The Truth Of Viral VIDEO

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : मीडिया पर तुर्किये में आए भूकंप से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि अचानक कई पक्षी सड़क पर गाड़ियों के सामने उड़ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पक्षियों के अजीब व्यवहार का ये वीडियो तुर्किये में भूकंप आने से पहले का है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें – 7879152202

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो खबर के साथ डेली मेल की वेबसाइट पर मिला।
डेली मेल वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

डेली मेल वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

  • वेबसाइट के मुताबिक, ये वीडियो अमेरिका के ह्यूस्टन शहर का है। जहां हजारों ब्लैक वर्ड्स ने सड़क पर गुजर रहीं गाड़ियों पर अटैक कर दिया था।
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वीडियो वेबसाइट पर खबर के साथ 26 जनवरी 2017 को पब्लिश हुआ था।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये वीडियो तुर्किये का नहीं बल्कि 6 साल पुराना अमेरिका के ह्यूस्टन शहर का है।

तुर्किये में आए भूकंप के नाम से PHOTO वायरल: मलबे में दबे बच्चे की लाश के पास बैठा पालतू कुत्ता; जानिए इसकी सच्चाई

क्या हो रहा है वायरल : तुर्किये और सीरिया में सोमवार सुबह 4 बजे आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 5,021 हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाली एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि मलबे में दबे एक बच्चे के हाथ के पास उसका पालतू कुत्ता बैठा है। दावा किया जा रहा है कि ये फोटो तुर्किये में आए भूकंप की है। तुर्किये का बताते हुए एक यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा- दर्द की इससे बड़ी कोई तस्वीर नहीं। सच जानने के लिए पढ़े पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *