- Hindi News
- No fake news
- Photo Viral In The Name Of Earthquake In Turkey Pet Dog Sitting Near The Dead Body Of A Child Buried In Debris; Know Its Truth
2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : तुर्किये और सीरिया में सोमवार सुबह 4 बजे आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 5,021 हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाली एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि मलबे में दबे एक बच्चे के हाथ के पास उसका पालतू कुत्ता बैठा है। दावा किया जा रहा है कि ये फोटो तुर्किये में आए भूकंप की है। तुर्किये का बताते हुए एक यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा- दर्द की इससे बड़ी कोई तस्वीर नहीं।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें – 7879152202
और सच क्या है?
- वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो जानकारी के साथ फोटो स्टॉक वेबसाइट Alamy.com पर मिली।

वेबसाइट पर मौजूद फोटो का स्क्रीनशॉट।
- वेबसाइट के मुताबिक, इस फोटो के साथ लिखा है- भूकंप के बाद मलबे में घायलों को ढूंढता कुत्ता।व हीं, ये फोटो 18 अक्टूबर 2018 को अपलोड हुई थी। ये फोटो जरोस्लाव नोस्का नाम के शख्स ने खींची थी।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो हाल ही में तुर्किये में आए भूकंप की नहीं है।
तुर्किये के नाम से 4 VIDEO वायरल:भूकंप के कारण आई सुनामी, तो कहीं गिरी 12 मंजिला इमारत; जानिए इनकी सच्चाई

क्या हो रहा है वायरल : मिडिल ईस्ट के चार देशों तुर्किये (पुराना नाम तुर्की), सीरिया, लेबनान और इजराइल में सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्किये और सिरिया में अब तक 3700 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर इस भूकंप के नाम से कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसके पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्डिंग चंद सेकेंड में जमींदोज हो गई। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो तुर्किये का है। जहां 7.8 तीव्रता के भूकंप से एक बिल्डिंग गिर गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…