डेब्यू से 3 दिन पहले मां का हो गया था निधन, आज हैं एक सुपरस्टार, कर चुके हैं 3 शादियां, पहचानो तो जानें


नई दिल्ली: फोटो में नजर आ रहा नन्हा सा बच्चा जब बड़ा हुआ तो अपनी दमदार बॉडी, लुक्स और शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर हुआ. यह एक ऐसे बड़े स्टार के बचपन की फोटो है, जिसके मम्मी-पापा भी सुपरस्टार थे. वे करीब 4 दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्हें पिछले साल कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में देखा गया था. अगर आप अभी भी पहचान नहीं पाए हैं, तो हम आपको और क्लू देते हैं.

दूसरी फोटो में एक्टर अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें वे कोट-पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने 1981 में आई फिल्म ‘रॉकी’ से डेब्यू किया था. दर्शक उन्हें ‘साजन’, ‘सड़क’, ‘खलनायक’ जैसी फिल्मों के लिए जानते हैं. अब शायद ही किसी को उन्हें पहचानने में दिक्कत होगी. हम नरगिस और सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त की बात कर रहे हैं.

Sanjay Dutt, Sanjay Dutt Childhood Photos, Celebs Childhood Photo, Bollywood Star Childhood Photo, Sanjay Dutt Mother, Sanjay Dutt Debut Film, Sanjay Dutt Age, Sanjay Dutt wife, Sanjay Dutt affairs, Sanjay Dutt Love Life, Sanjay Dutt rekha, Sanjay Dutt Madhuri Dixit, Sanjay Dutt daughter, Sanjay Dutt father, Sanjay Dutt films, Sanjay Dutt Photos, Bollywood Actor Childhood Photo

संजय दत्त ने ‘रॉकी’ फिल्म से 1981 में डेब्यू किया था.

नरगिस का 3 मई 1981 को कैंसर के चलते निधन हो गया था और संजय की फिल्म ‘रॉकी’ उनके निधन के 3 दिन बाद 6 मई को रिलीज हुई थी, जिसे उनके पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था. संजय दत्त को दर्शकों ने मुन्ना भाई सीरीज की फिल्मों में सबसे ज्यादा पसंद किया था. उनका विवादों में भी काफी नाम रहा है. वे गैरकानूनी हथियार रखने के जुर्म में जेल की हवा भी खा चुके हैं.

63 साल के संजय दत्त का नाम कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा, पर रेखा और माधुरी दीक्षित के साथ अफेयर काफी चर्चा में रहे. कहते हैं कि 1984 की फिल्म ‘जमीन आसमान’ पर जब संजय और रेखा काम कर रहे थे, तब उनके अफेयर की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. ऐसा भी कहा गया कि दोनों ने शादी कर ली थी. बाद में, एक्टर को एक इंटरव्यू में इन सब अफवाहों का खंडन करने के लिए आगे आना पड़ा था.

उन्होंने अपने से काफी साल छोटी मान्यता दत्त ने 2008 में शादी की थी, इससे पहले उन्होंने रिया पिल्लई और ऋचा शर्मा से शादी की थी. ऋचा शर्मा का ब्रेन ट्यूमर की वजह से 1996 में देहांत हो गया था, जिससे उनकी एक बेटी हैं, नाम है त्रिशाला दत्त. उन्होंने फिर एयर हॉस्टेस से मॉडल बनी रिया पिल्लई से शादी की थी, जिनसे उनका 2008 में तलाक हो गया था. संजय को करीब 2 साल पहले लंग कैंसर हुआ था, पर अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Tags: Sanjay dutt



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *