डेढ़ करोड़ के लेनदेन के कारण पटना में हुई थी मुखिया पति की हत्या, प्रोफेशनल शूटर्स गिरफ्तार


हाइलाइट्स

पटना में हत्या की घटना 19 अक्टूबर को हुई थी
मृतक मुखिया पति अनंत सिंह का करीबी था
पुलिस को शूटर्स के पास से हथियार और कारतूस भी मिले हैं.

पटना. पटना पुलिस ने मुखिया पति लाल जी उर्फ धीरज सिंह हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. दरअसल पिछले 19 अक्टूबर को पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के अटल पथ स्थित पानी टंकी के पास मुखिया पति लाल जी उर्फ धीरज सिंह की हत्या कर दी गई थी. पटना पुलिस ने इस केस का खुलासा करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी रघुनाथ सिंह समेत उसके गिरोह के चार पेशेवर अपराधियों को हथियारों और असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बेगूसराय में छिपे थे.

इस बात की गोपनीय जानकारी पटना पुलिस को मिली थी.इसके बाद कुछ संदिगधो को पकड़ा गया और उनसे पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम रघुनाथ सिंह, गुड्डू सिंह, धर्मेंद्र कुमार और शहंशाह कुमार बताया. इनकी निशानदेही पर इनके ठिकाने से एक 9 एमएम की पिस्टल तीन देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि गहन पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने खुलासा किया कि इस घटना को इन्हीं के द्वारा अंजाम दिया गया था. घटना के कुछ दिन पहले इन्होंने पटना में ही लालजी सिंह की गाड़ी लगने की जगह पर किराया का कमरा भी ले लिया था.

यहां से मृतक की ये सभी लगातार रेकी कर रहे थे. मृतक लालजी हर दिन घटनास्थल के पास अपने एक पुराने मित्र के पास जाता था. एसएसपी ने बताया कि पंडारक के भोला सिंह और मुकेश सिंह की डेढ़ करोड़ रुपये की बकाया राशि की अदावत धीरज उर्फ लालजी सिंह से चल रही थी. इधर लाल जी ने मुकेश सिंह और भोला सिंह से बात करना भी बंद कर दिया था. इसी रंजिश के कारण लालजी सिंह की हत्या हुई है. एसएसपी ने बताया कि 22 अगस्त को सम्यगढ़ ओपी पर रंजन सिंह उर्फ कमलेश सिंह हत्याकांड को इसी गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया था.

इसके अलावा बहुचर्चित प्रेम सिंह उर्फ नागा सिंह, जवाहर सिंह समेत कई हत्याकांड को भी इस गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया था. बाढ़ थाना क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर केस जिसमें नवनिर्वाचित मुखिया पूर्वी पंडारक गोरेलाल यादव एवं एक सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार और अन्य की भी हत्या हुई थी, इसी गिरोह द्वारा की गई थी. इनके द्वारा किए गए अन्य कांडों के संबंध में सघनता से पूछताछ चल रही है.  पुलिस ने इनके पास से 9 एमएम का एक पिस्टल, 3 देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस एक बाइक और 4 मोबाइल जब्त किया है. गौरतलब है कि लालजी उर्फ धीरज सिंह मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह का नजदीकी रह चुका है और इस उपचुनाव में भी वह अनंत सिंह की पत्नी के लिए प्रचार कर रहा था.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, PATNA NEWS



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *