टिब्बा के जरिए फिल्मों में वापसी कर रहे हैं दर्शील: एक्टर बोले- मुझे शर्म आती है इसलिए कभी नहीं मांगा आमिर खान से काम


36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सालों बाद तारे जमीं पर फेम दर्शील सफारी वापसी बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। एक्टर फिल्म टिब्बा में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। दर्शील के अलावा अदा शर्मा, सोनाली कुलकर्णी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी। फिल्म टिब्बा का निर्देशन गौरव खाती करने वाले हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में दर्शील ने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान एक्टर ने बताया कि वो इतने समय से कहां थे।

सालों बाद फिल्म में कर रहे हैं वापसी कर रहे हैं। इस दौरान क्या किया?
मैंने अपनी पढ़ाई कंप्लीट की। एचआर में बैचलर्स ऑफ मास मीडिया किया। उसके बाद थिएटर ज्वाइन किया, जिसमें मैंने पिछले छह सालों में 150 से ज्यादा शोज किए। हमारे तीन प्ले चल रहे थे। मेरा फोकस अपने स्किल पर था कि इसे कैसे ग्रो कर पाऊं। इस दौरान मैंने कोशिश की कि ज्यादा से ज्यादा एक्सपीरियंस कम टाइम में ले सकूं। मैंने राइटिंग, फिल्म मेकिंग, डायरेक्शन पर काम किया।’
‘कोरोना वायरस के दौरान फैसला लिया कि आगे क्या करना चाहूंगा। फिर मैंने एकदम फ्रेश तौर पर फिल्में करने का मन बनाया। साल 2021 में शुरुआत की। तब से अभी तक मैंने तीन फिल्मों पर काम किया, कई शॉर्ट फिल्में और एकाध म्यूजिक वीडियो शूट कर चुका हूं।’

कौन-सी फिल्मों शूटिंग कंप्लीट कर चुके हैं कंप्लीट?
‘मैंने पिछले साल मुक्त फिल्म शूट की थी। मेरी दूसरी फिल्म टिब्बा है। इसके अलावा मैंने वूट के लिए वेब शो- आधा इश्क में काम किया। इस साल के शुरुआत में एक गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस शूट किया, जिसमें रतना पाठक, मानसी पारिख ने भी काम किया है। इसके साथ ही मेरी कोशिश रही कि कमर्शियल फिल्मों के जरिए कैसे बाहर आऊं ताकि ऑडियंस से कनेक्ट कर सकूं।

टिब्बा किस जोनर की फिल्म है?
टिब्बा मर्डर मिस्ट्री साइकोलॉजिकल थ्रिलर जोनर की फिल्म है। इसकी कहानी पढ़ी, तब मुझे अपना किरदार नया और बिल्कुल अलग लगा।

टिब्बा में आपका कैरेक्टर कैसा है?
दर्शील ने फिल्म में अपने करेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा- टिब्बा का जोनर साइकोलॉजिकल, मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है। इसमें मेरे रोल का नाम अर्जुन है। अर्जुन की पढ़ाई खत्म हो चुकी है। वह इतना स्मार्ट लड़का है कि उसे कंप्यूटर, हैकिंग आदि बड़े अच्छे से आती है। वह सिचुएशन कैसे उसकी लाइफ में आती है। वह कैसे आगे जाकर बहुत सारे चैलेंजेस को फेस करते हुए उससे निकलता है। इनके दोनों साइड देखने को मिलेगा। इस सबके बावजूद अर्जुन कैसे लाइफ में आगे बढ़ता और अपने लक्ष्य को हासिल करता है।

आमिर खान से संपर्क पर बोले दर्शील
तारे जमीं पर के बाद आमिर सर से काफी संपर्क रहा है। उन्होंने मुझे गाइड किया है। उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा। यही कंसीडर करके आगे बढ़ता हूं। मुझसे किसी ने पूछा कि आपने अभी तक आमिर खान से काम क्यों नहीं मांगा। मैंने बस इतना कहा कि मुझे शाय फील हो रहा है। मुझे शर्म आती है। एक स्टूडेंड, एक टीचर के पास जाता है, तब थोड़ी-सी शर्म आती है। मैंने बस इतना कहा, तब एक पूरी कहानी बन गई। मुझे लगता है कि किसी से कहोगे, तब एक साय फील तो होगा ही। यही वजह है कि मैंने उनसे बात करने से डरता हूं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *