जा रहे हैं विदेश, बनवाना है इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस तो पढ़ें ये खबर, आसानी से होगा काम


हाइलाइट्स

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको वीजा की जरूरत होगी.
साथ ही इंडिया का लाइसेंस होना भी जरूरी है.
हेल्‍थ सर्टिफिकेट भी आवेदन के साथ लगाना होगा.

नई दिल्ली. विदेश के सफर पर जा रहे हैं और वहां पर ड्राइविंग का लुत्फ भी उठाना चाहते हैं तो अब परेशानी की बात नहीं है. आप यहीं से अपने लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर जा सकते हैं. इसके लिए आपको आसान सी कुछ फॉर्मेलिटीज को पूरा करना होता है. भारतीय सड़क परिवहन प्राधिकरण इंटरनेशनल लाइसेंस जारी करता है जिसको बनवाने के बाद आप अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड समते यूरोप के कई देशों में आसानी से ड्राइविंग कर सकते हैं.

इंटरनेशनल लाइसेंस बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी आरटीओ कार्यालय या फिर आरटीओ की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करने होते हैं. आइये जानें क्या है इन डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट…

ये भी पढ़ेंः दुनिया का सबसे महंगा कार नंबर, एक-दो नहीं 132 करोड़ रुपये है कीमत, जानें पूरा मामला

  • वर्तमान ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी.
  • जिस देश में जा रहे हैं वहां का वीजा.
  • इंटरनेशनल टिकट की कॉपी.
  • आयु प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र की कॉपी.
  • भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र, इसमें पासपोर्ट या आधार कार्ड लगा सकते हैं.
  • हेल्‍थ फिटनेस सर्टिफिकेट

कैसे करें आवेदन
लाइसेंस के आवेदन के लिए आपको नजदीकी आरटीओ में संपर्क करना होगा. यहां पर आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस का एक फॉर्म मिलेगा. इस फॉर्म को भरने के साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स को लगा कर जमा करवाएं. इसके साथ ही आपको लाइसेंस बनवाने के लिए फीस भी देनी होगी. ये काम आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आप इंटरनेशनल ट्रैफिक कंट्रोल एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस की इस पूरी प्रक्रिया में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है. हालांकि इसका एक अर्जेंट प्रोसेस भी होता है. इसके लिए अलग फीस है और ये लाइसेंस आपको 7 दिन के अंदर मिल जाता है. इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कुछ समयावधि के लिए ही जारी किया जाता है. इसके बाद आपको इसे रिन्यू करवाना होता है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Driving Licence



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *