एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

करीना कपूर खान, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘जाने जां’ 21 सिंतबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। सोमवार रात मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, राज कुंद्रा, ईशा गुप्ता और कार्तिक आर्यन समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। हालांकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना इसमें शामिल नहीं हुईं। वह वेकेशन के लिए बाहर गई हुई हैं।
विजय ने तमन्ना के साथ दिए पोज
इस इवेंट में तमन्ना भाटिया अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा को सपोर्ट करने पहुंची थीं। दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज दिए। विजय जहां ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्राउन प्रिंटेड सूट में नजर आए, वहीं तमन्ना नेवी ब्लू कैजुअल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

अर्जुन कपूर का लुक
स्क्रीनिंग में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी शामिल हुए। अर्जुन ने ब्लू डेनिम शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी। एक्टर ने तमन्ना और विजय के साथ पैपराजी को पोज भी दिए।

राज कुंद्रा- ईशा गुप्ता
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। इस दौरान वह ईशा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। राज ने हमेशा की तरह अपना चेहरा मास्क से ढंक रखा था। वहीं ईशा ब्लैक ड्रेस में नजर आईं।

नोरा फतेही
नोरा फतेही भी स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक एंड बेज प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी। इस लुक को उन्होंने ब्लैक मिनी हैंडबैग और ब्लैक हील्स के साथ कैरी किया। न्यूड मेकअप और सिंपल हेयर-स्टाइल में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज भी दिए।
