<p>कल यानि 9 को Russia – Ukraine युद्ध के ढाई महीने पूरे हो जायेंगे और रूस कल विक्ट्री डे मनाने की तैयारी कर रही है। रूस ने यूक्रेन पर हमले और भी तेज कर दिए हैं, लेकिन यूक्रेन के साथ हमदर्दी दिखाने के लिए यूक्रेन के विभिन्न शहरों में दुनिया के बड़े नेताओं का जमाबड़ा शुरू हो गया है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन, कनाडा के PM ट्रूडो इरपिन, जर्मनी संसद के स्पीकर बारबेर बाज जैसे लोग शामिल हैं। दुनिया के बड़े नेताओं का Ukraine में यह जमाबड़ा रूस के राष्ट्रपति पुतिन के घेराबंदी का यह नया चैप्टर है। </p>
Source link
An Ivy Enterprises Store