हाइलाइट्स
पहलवानों ने आंदोलन को वैश्विक स्तर पर ले जाने का किया फैसला.
विनेश फोगाट ने प्रदर्शन में बाधा डालने के लिए लगाए आरोप.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह पर नाबालिग महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर 23 दिन से जारी है. एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक लगातार धरने में गिरफ्तारी को लेकर जंग लड़ रही हैं. लेकिन अब इस मुद्दे ने एक नया मोड़ ले लिया है. विनेश फोगाट के मुताबिक उनके धरने में बाधा डाली जा रही है. जिसके चलते पहलवानों का गुस्सा सर चढ़कर बोल रहा है. पहलवानों ने इस आंदोलन को अब विश्व स्तर पर ले जाने का फैसला किया है.
पहलवानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि यदि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह अन्य देशों के एथलीटों से संपर्क करेंगे. उन्होंने बताया कि यदि गिरफ्तारी नहीं हुई 21 मई को इस आंदोलन को वैश्विक स्तर पर पहुंचा देंगे. 2018 जकार्ता एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश ने कहा, ‘हम इस प्रदर्शन को विश्व स्तर पर ले जाएंगे। हम अन्य देशों के ओलंपियन और ओलंपिक पदक विजेताओं से संपर्क करेंगे। हम उन्हें पत्र लिखकर उनसे समर्थन मांगेंगे.’
कुछ लोगों ने हमारे आंदोलन में बाधा डाली है- विनेश फोगाट
विनेश ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘कुछ लोगों ने हमारे प्रदर्शन में बाधा डालने की कोशिश की है. पिछली बार ऐसा तब हुआ जब हम विरोध स्थल पर बिस्तर ला रहे थे. हमारा पीछा किया जा रहा है, लोग रिकॉर्डिंग कर रहे हैं और तस्वीरें ले रहे हैं. हमारे द्वारा रोकने पर बात नहीं मानी गई है. कुछ अनजान लोग (महिलाएं) यहां ( पहलवानों द्वारा लगाए गए टेंट के अंदर) सोने की भी कोशिश कर रहे थे. जंतर मंतर पर हमें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कि हमें एक जगह तक सीमित कर दिया गया है. इसलिए हम जितना अन्य स्थानों पर प्रदर्शन करेंगे, लोग हमारी स्थिति को बेहतर समझेंगे.’
Wrestlers Protest: बृजभूषण को जेल में डालो… पहलवानों ने मनाया ब्लैक डे… नार्को टेस्ट की मांग की
उन्होंने आगे कहा, ‘आज हमने कनॉट प्लेस जाने और वहां लोगों से बात करने का फैसला किया है. न्याय के लिए हमारी लड़ाई में हम उनका समर्थन भी मांगेगे. हमने (बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई के लिए) 21 मई की समय सीमा तय की है और अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो इसके बाद हम अपने आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला करेंगे.’
.
Tags: Bajrang punia, BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 19:04 IST