Television
oi-Shweta Singh
सुष्मिता
सेन
के
भाई
राजीव
सेन
और
उनकी
पत्नी
चारू
असोपा
आए
दिन
सुर्खियों
में
बने
रहते
हैं।
पिछले
काफी
लंबे
समय
से
दोनों
निजी
जिंदगी
की
वजह
से
मीडिया
में
छाए
हुए
थे।
दोनों
ने
पहले
तलाक
लेने
का
फैसला
लिया
था
लेकिन
अचानक
दोनों
ने
घोषणा
की
थी
कि
उनके
बीच
अब
सब
कुछ
ठीक
है
और
वो
तलाक
नहीं
लेने
जा
रहे
हैं।
इस
बात
को
लेकर
उन्हें
मीडिया
में
काफी
ट्रोल
भी
किया
गया।
सोशल
मीडिया
पर
कई
लोगों
ने
इसे
पब्लिसिटी
स्टंट
तक
कहा
लेकिन
अब
चारू
असोपा
ने
अपने
ब्लॉग
में
इस
बात
का
खुलासा
किया
है
कि
आखिर
दोनों
के
बीच
ऐसा
क्या
हुए
जो
उन्होंने
तलाक
नहीं
लेने
का
फैसला
किया।

चारू
असोपा
ने
इस
वीडियो
ब्लॉग
में
अपनी
बेटी
जियाना
की
एक
झलक
भी
शुरुआत
में
दिखाई।
उन्होंने
साथ
ही
जियाना
से
जुड़ी
कई
बातें
शेयर
की।
इसके
बाद
चारू
ने
अपनी
और
राजीव
सेन
की
तलाक
और
मनमुटाव
पर
भी
बात
की।

चारू
ने
वीडियो
ब्लॉग
में
की
बात
चारू
असोपा
ने
अपने
लेटेस्ट
वीडियो
ब्लॉग
में
सिलसिलेवार
तरीके
से
बताया
है
कि
दोनों
के
बीच
क्या
हुआ
था।
उन्होंने
कहा-
‘मेरे
और
राजीव
के
बीच
में
जो
झगड़ा
था,
या
हम
लोग
अलग
होने
वाले
थे।
मैंने
आप
लोगों
से
सारी
बातें
शेयर
की
थीं।
मैं
जब
भीलवाड़ा
में
थी,
तो
मैंने
कहा
था
कि
मैं
वापस
मुंबई
जा
रही
हूं
और
एक
नई
जर्नी
शुरू
करने
वाली
हूं।
तो
सब
कुछ
प्लांड
था,
लेकिन
कहते
हैं
न
कि
ऊपर
वाले
के
प्लानिंग
के
आगे
किसी
की
नहीं
चलती
है,
तो
मुझे
लगता
है
कि
ऊपर
वाले
ने
कुछ
और
सोच
रखा
है
हमारे
लिए,
और
उसने
जो
सोच
रखा
होगा,
वो
अच्छा
ही
होगा।’

तलाक
के
एक
दिन
पहले
क्या
हुआ
उन्होंने
आगे
कहा-
‘
‘जब
मैं
भीलवाड़ा
से
मुंबई
के
लिए
प्लाइट
में
बैठी
थी,
तब
बप्पा
आनेवाले
थे।
31
को
बप्पा
आनेवाले
थे
और
30
को
मेरी
और
राजीव
की
डेट
थी,
जहां
हम
साइन
करने
के
लिए
फैमिली
कोर्ट
जाने
वाले
थे…
तो
29
को
जब
मैं
फ्लाइट
में
बैठी
तो
मैंने
बप्पा
से
मन
में
एक
ही
बात
कहा
कि
बप्पा
मैं
आपको
लेकर
आने
वाली
हूं
घर
में
तो
आपको
जैसा
ठीक
लगता
है
वैसा
आप
कर
देना।
आपको
लगता
है
कि
जो
मेरे
और
जियाना
के
लिए
ठीक
है,
आप
वो
फैसला
लेना।
और
जब
मैं
यहां
पहुंची…
29
की
शाम
की
मैं
पहुंची
थी
और
30
की
सुबह
हमें
फैमिली
कोर्ट
जाना
था।’

मौका
देने
का
किया
फैसला
चारू
असोपा
ने
आगे
कहा
–
‘यूं
ही
बैठे-बैठे
मैं
और
राजीव
बातें
करने
लगे
और
बातें
करते-करते
काफी
सारे…कहते
हैं
न
कि
बात
करने
से
काफी
चीजें
सॉल्व
हो
जाती
हैं,
तो
बात
करते-करते
कुछ
गिले
शिकवे
दूर
हो
गए
और
हमें
लगा
कि…
शायद
बप्पा
यही
चाहते
थे
कि
हम
जियाना
के
लिए
हमारे
रिश्ते
को
एक
मौका
दें
और…
जहां
इतने
मौके
दिए
हैं,
रिश्ता
तोड़ना
आसान
है,
कभी
भी
तोड़
सकते
हैं
लेकिन
हमने
फैसला
किया
कि
हमें
एक
मौका
देना
चाहिए।’

टोकन
मनी
देकर
चुकी
थीं
चारू
वीडियो
ब्लॉग
में
चारू
असोपा
ने
आगे
कहा-
‘तो
बस
यही
हुआ
और
इसमें
मुझे
नहीं
लगता
कि
कोई
पब्लिसिटी
स्टंट
था।
ये
जेन्युन
था,
ऐसे
लगा
कि
ये
सब
चमत्कार
ही
था।
क्योंकि
सबकुछ
प्लान
था।
मैं
दूसरे
घर
का
टोकन
मनी
देकर
आ
गई
थी।
मुझे
2
तारीख
को
घर
में
शिफ्ट
होना
था
घर
में।
मेरे
घर
का
जो
भी
फर्नीचर
था,
वो
सब
आ
चुका
था
मुंबई।
इन
सबके
बाद
में
जब
ये
हुआ
तो
मेरे
लिए
भी
काफी
सरप्राइजिंग
था
और
लग
रहा
था
कि
ये
जरूर
बप्पा
ने
किया
है।’

‘चम्तकारी
शक्ति
ने
बचाया’
चारू
असोपा
ने
ये
भी
कहा
कि
उन्हें
लगा
कि
ये
बातें
उन्हें
अपने
फॉलोअर्स
के
साथ
शेयर
करनी
चाहिए।
उन्होंने
ये
भी
कहा
कि
जो
समझते
हैं,
वो
समझ
जाएंगे
और
जो
नहीं
समझते
हैं
उन्हें
कितना
भी
समझा
लें,
वो
नहीं
समझेंगे।
चारू
असोपा
ने
ये
भी
कहा
कि,
उन्हें
ऐसा
लगता
है
किसी
चमत्कारी
शक्ति
ने
उन्हें
फिर
से
एक
कर
दिया
है।
English summary
sushmita sen sister in law Charu Asopa talks about cancelling divorce with husband rajeev sen in latest blog
Story first published: Friday, September 23, 2022, 17:28 [IST]
Source link