तोशाखाना केस क्या है
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान को सत्ता में रहते हुए विदेशी नेताओं से मिले उपहारों के बारे में अधिकारियों को गुमराह करने के आरोप में अयोग्य घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इमरान 2018 में सत्ता में आए। उन्हें अपनी विदेशी यात्राओं के दौरान अरब देशों के नेताओं से महंगे तोहफे मिले, जिसे उन्होंने तोशाखाना में जमा कर दिया। बाद में नियमों में बदलाव कर इमरान ने इन तोहफों को सस्ते दामों पर खरीदा और बाद में महंगे पर बेच दिया और मुनाफा कमाया।
सरकार के खिलाफ मार्च
इमरान का मार्च शुक्रवार को लाहौर लिबर्टी चौक से शुरू होगा और 3 नवंबर तक रावत पहुंचेगा। यहां पहुंचने के बाद नेतृत्व आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगा। पार्टी की पहली प्राथमिकता रैली करना होगा, जबकि दूसरी प्राथमिकता धरना देना होगा। पीटीआई नेता असद उमर ने खुलासा करते हुए कहा कि मार्च चार नवंबर को इस्लामाबाद पहुंचेगा। PTI की ओर से इस्लामाबाद के उपायुक्त को भी रैली और धरना देने का आवेदन दिया गया है।