गौतम गंभीर के मिडिल फिंगर का रियल VIDEO सामने आया: भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे सुनाई दिए; जानिए पूरी सच्चाई


20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि गौतम मोबाइल पर बात करते-करते दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाते नजर आए। वहीं, दर्शकों को भारत विरोधी नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। गौतम को देखकर दर्शकों ने नारे लगाए- भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाल्लाह-इंशाल्लाह।

वीडियो शेयर कर वेरिफाइड यूजर डॉ. रिचा राजपूत ने लिखा- जब पाकिस्तानी ऐसे नारे लगाएंगे तो जवाब इतना ही करारा मिलना चाहिए। (अर्काइव)

इस वीडियो को एक अन्य वेरिफाइड यूजर गोपाल गोस्वामी ने शेयर कर लिखा- भारत तेरे टुकड़े होंगे वालों को मिडल फिंगर ही नहीं कुछ और भी दिखाना चाहिए। (अर्काइव)

पड़ताल करने पर हमें पता चला कि वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा ऑडियो रियल नहीं है। ऑडियो को एडिट कर के वीडियो में लगाया गया है। ये ऑडियो 7 साल पहले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में लगे भारत विरोधी नारे का है। जिसे अब गौतम गंभीर के वायरल वीडियो में लगाकर शेयर किया जा रहा है।

आज तक के यूट्यूब चैनल पर मौजूद इस वीडियो में भारत विरोधी नारे का वो ऑडियो सुना जा सकता है, जो गौतम गंभीर के वायरल वीडियो में लगाकर शेयर किया जा रहा है। आज तक ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो 15 फरवरी 2016 को अपलोड किया था।

गौतम गंभीर के मिडिल फिंगर दिखाते हुए रियल वीडियो में भारत विरोधी नारे नहीं लगे बल्कि दर्शक कोहली-कोहली चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है, जिसमें दर्शकों को कोहली-कोहली चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। (सोर्स – हिंदुस्तान टाइम्स)

हालांकि इस मामले पर सफाई देते हुए गौतम गंभीर ने मीडिया को बताया कि वहां की क्राउड में पाकिस्तान के कुछ फैंस हिंदुस्तान विरोधी नारे लगा रहे थे, इसीलिए मैंने वैसा (मिडिल फिंगर दिखाना) रिएक्ट किया। अगर कोई पर्सनली भी गालियां देगा तो मैं हंस के थोड़े न चला जाऊंगा।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में सुनाई दे रहा ऑडियो रियल नहीं बल्कि 2016 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में लगे भारत विरोधी नारे का है।

खबरें और भी हैं…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *