
तेजस्वी यादव अपनी ही सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से भी खफा नजर आए. (फाइल)
पटना:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार के झंझारपुर में एक जन सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. केंद्रीय गृह मंत्री के बिहार में जनसभा को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि वो हर महीने बिहार आते हैं लेकिन उन्हें हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर पर ध्यान देना चाहिए, वैसे भी उनके बिहार के दौरे से बिहारवासियों को कोई लाभ नहीं होने वाला है. इसके साथ ही तेजस्वी बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए बयान को लेकर भी खफा नजर आए.