‘गुम है किसी के प्यार में’ जल्द हो सकता है ऑफ एयर! पाखी और सई में जानें किसकी जाएगी जान


bredcrumb

Television

oi-Shweta Singh

|

‘गुम
है
किसी
के
प्यार
में’
के
दर्शकों
के
लिए
बुरी
खबर
सामने
आई
है।
दर्शकों
द्वारा
खूब
प्यार
मिल
रहे
इस
शो
को
जल्द
ऑफ
एयर
किया
जा
सकता
है।
ऐसा
कहा
जा
रहा
है
कि
नवंबर
के
महीने
में
इस
सीरियल
को
आखिरी
एपिसोड
प्रसारित
किया
जा
सकता
है।
इस
शो
को
बहुत
ही
रोचक
और
खुशियों
भरे
अंत
के
साथ
ऑफ
एयर
किया
जाएगा।

सीरियल
गॉसिप
वेबसाइट
की
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक
विराट
और
सई
के
एक
हो
जाने
के
बाद
मेकर्स
को
सीरियल
में
कुछ
खास
दिखाने
को
नहीं
बच
जाएगा।
इसलिए
यह
फैसला
किया
गया
है
कि
सीरियल
को
एक
दिलचस्प
मोड़
पर
खत्म
कर
दिया
जाए।
रिपोर्ट
के
मुताबिक
विराट
और
सई
एक
हो
जाएंगे।

ghum-hai-kisikey-pyar-mein-spoiler-serial-may-go-off-air-may-return-with-sequel-as-well-know-the-d

सीरियल
में
ये
दिखाए
जाने
की
संभावना
है
कि
पाखी
को
ये
पता
चलेगा
कि
वो
एक
गंभीर
और
बड़ी
बीमारी
से
ग्रस्त
है।
वो
सई
और
विराट
को
साथ
लाकर
इस
दुनिया
से
अलविदा
हो
जाएगी।
साथ
ही,
सई
उससे
वादा
करेगी
कि
जिस
तरह
विनायक
से
वो
प्यार
करती
है
वैसे
ही
सई
भी
विनायक
का
ख्याल
रखेगी।

विराट
और
सई
की
लव
स्टोरी
इसके
बाद
एक
बार
फिर
शुरू
होगी।
कहा
ये
भी
जा
रहा
है
कि
इस
सीरियल
का
सीक्वल
भी

सकता
है।
सई
और
विराट
अपने
दोनों
बच्चे
सवि
और
विनाय़क
के
साथ
नए
जीवन
की
शुरुआत
करेंगे।
इसके
बाद
पैरेंट्स
और
बच्चों
के
रिश्ते
को
भी
कहानी
के
केंद्र
में
रखा
जाएगा।

वहीं,
‘गुम
है
किसी
के
प्यार
में’
के
नए
प्रोमो
के
अनुसार
पाखी
और
सई
का
आखिरकार
आमना-सामना
होगा।
सई,
पाखी
को
बताएगी
कि
वो
अब
पुरानी
सई
नहीं
रही
है।
पाखी,
सई
को
वापस
घर
चलने
के
लिए
कहेगी।
सई
को
वहीं
अब
तक
यह
नहीं
पता
है
कि
विराट
और
पाखी
ने
विनायक
को
गोद
लिया
है।
अब
आने
वाले
एपिसोड
में
दिखाया
जाएगा
कि
सई
क्या
फैसला
लेती
है
और
चव्हान
परिवार
सई
का
सच
जानकर
कैसी
प्रतिक्रिया
देता
है।


  • Anupama
    twist:
    तोषू
    की
    गर्लफ्रेंड
    पर
    जमकर
    बरसेगी
    अनुपमा,
    क्या
    वनराज
    की
    राह
    पर
    चला
    तोषू?

  • रॉनित
    रॉय
    करेंगे
    टीवी
    पर
    बागबान
    रीमेक,
    सिद्धार्थ
    शुक्ला
    से
    रवि
    दुबे
    तक
    10
    स्टार्स
    के
    सीरियल
    जो
    थे
    फिल्म
    रीमेक

  • TRP
    रिपोर्ट-
    टॉप
    5
    में
    ‘कुंडली
    भाग्य’
    की
    वापसी,
    जबरदस्त
    रेटिंग्स
    के
    साथ
    ‘अनुपमाँ’
    नंबर
    1

  • TRP
    रिपोर्ट-
    लिस्ट
    में
    ‘साथ
    निभाना
    साथिया
    2’
    की
    सरप्राइज
    एंट्री,
    जानिए
    इस
    हफ्ते
    के
    टॉप
    5
    टीवी
    शो

  • TRP
    रिपोर्ट:
    सलमान
    खान
    के
    ‘बिग
    बॉस
    14’
    फिनाले
    ने
    ली
    एंट्री,
    जबरदस्त
    रेटिंग्स-
    जानिए
    इस
    हफ्ते
    के
    टॉप
    5
    टीवी
    शो

  • TRP
    रिपोर्ट:
    ‘अनुपमाँ’
    ने
    एक
    बार
    फिर
    मारी
    बाजी,
    जबरदस्त
    रेटिंग्स-
    जानिए
    इस
    हफ्ते
    के
    टॉप
    5
    टीवी
    शो

  • TRP
    रिपोर्ट-
    दमदार
    प्रदर्शन
    के
    साथ
    ‘अनुपमाँ’
    नंबर
    1,
    जानें
    किसे
    मिला
    बड़ा
    झटका-
    शो
    की
    रेटिंग्स

  • कोरोना
    के
    बीच
    शुरु
    हुई
    टीवी
    सीरियलों
    की
    शूटिंग,
    25
    लाख
    रुपये
    का
    कोविड-19
    बीमा
    कवर,
    जानें
    डीटेल

  • “हमारी
    बहू
    सिल्क”
    के
    कलाकारों
    पर
    संकट-
    बिना
    पैसे
    दिये
    गायब
    निर्माता,
    एक्ट्रेस
    ने
    की
    सुसाइड
    की
    कोशिश

  • Review
    कहां
    हम
    कहां
    तुम-
    फ्रेश
    लव
    स्टोरी
    के
    साथ
    सोनाक्षी-
    रोहित
    की
    कहानी
    दिल
    में
    बस
    जाएगी

  • दीपिका
    कक्कड़
    के
    शो
    “कहां
    हम
    कहां
    तुम”
    ने
    पहली
    बार
    किया
    ऐसा
    कारनामा,
    दिलचस्प
    आगाज

  • सैफ
    अली
    खान
    के
    बाद
    दीपिका
    कक्कड़
    के
    शो
    ‘कहां
    हम
    कहां
    तुम’
    से
    जुड़ा
    अनोखा
    पैनल

English summary

ghum hai kisikey pyar mein spoiler serial may go off air, may return with sequel as well, know the detail.

Story first published: Sunday, September 18, 2022, 13:16 [IST]



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *