गुजरात चुनाव में AAP की जीत की भविष्यवाणी करने वाले मनगढ़ंत ओपिनियन पोल्स वायरल


सोशल मीडिया पर आगामी गुजरात चुनावों के नतीजों की भविष्यवाणी के ओपिनियन पोल्स का एक सेट वायरल है. इसमें सभी ग्राफ़िक्स आम आदमी पार्टी की जीत के संकेत दे रहे हैं. चारों वायरल ग्राफ़िक्स में इंडिया टीवी, TV9 भारतवर्ष, न्यूज़ 24 और इंडिया टुडे के लोगो हैं.

गुजरात में विधानसभा चुनावों की घोषणा जल्द ही की जाएगी जिसमें एक या दो चरणों में मतदान होने की संभावना है. साथ ही दिसंबर तक मतदान पूरा हो जाएगा. गुजरात चुनाव काफी हद तक दो-पक्षीय मुकाबला रहा है. लेकिन 2022 पंजाब की जीत के बाद गुजरात विधानसभा में अपनी जगह बनाने के लिए आम आदमी पार्टी इस बार एक आक्रामक अभियान का नेतृत्व कर रही है. गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं. 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 99 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की और राज्य में 49.05% वोट हासिल किए. कांग्रेस ने 177 में से 77 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की जहां पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए. इनमें से 13 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए जबकि 27 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थे.


इंडिया टीवी के ग्राफ़िक में 98 सीटों के साथ AAP की जीत दिखाई गई है. जबकि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अन्य ने क्रमशः 13, 67 और 04 सीटों पर जीत हासिल की है.

TV9 भारतवर्ष पर दो ओपिनियन पोल्स दिखाया जा रहा है. पहला ग्राफ़िक 93-97 सीटों के साथ AAP की जीत दिखाता है. जबकि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अन्य की जीत क्रमशः 09-13, 64-68 और 00-04 सीटों पर दिखाई गई है. दूसरा TV9 ग्राफ़िक 95-99 सीटों के साथ AAP की जीत दिखाई गई है. जबकि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अन्य की जीत क्रमशः 08-12, 64-68 और 00-03 सीटों पर दिखाई गई है.

This slideshow requires JavaScript.

न्यूज़24 ग्राफ़िक में 95-99 सीटों के साथ AAP की जीत दिखाई गई है. जबकि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अन्य की जीत क्रमशः 07-11, 65-69 और 00-03 सीटों पर दिखाई है.


कथित इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ओपिनियन पोल 94-98 सीटों के साथ AAP की जीत को दिखाता है. जबकि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अन्य की जीत क्रमशः 07-11, 67-71 और 00-02 सीटों पर दिखाई गई हैं.


यूज़र ‘@jayantdeshm’ ने चार ग्राफ़िक्स ट्वीट किए. (आर्काइव लिंक)

इस ग्राफ़िक्स को फ़ेसबुक पर भी काफी शेयर किया गया है.

गुजरात के शहरों, गांवों , कस्बों से लेकर देश के नेशनल न्यूज़ चैनलों तक केजरीवाल ही केजरीवाल छाये हुए हैं ☺️

Arvind Kejriwal जी

#GujaratElections2022

Posted by Pappu Lal Keer on Friday, 14 October 2022

फ़ैक्ट-चेक

इंडिया टीवी ओपिनियन पोल

इस ग्राफ़िक को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें इंडिया टीवी का एक पुराना आर्टिकल मिला. इसमें उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल क्षेत्र का एक ओपिनियन पोल था. टेम्प्लेट वायरल इमेज से मेल खाता है जिसमें टेक्स्ट और नंबर अलग-अलग हैं. आर्टिकल 17 जनवरी, 2022 को पब्लिश किया गया था.


नीचे वायरल तस्वीर और इंडिया टीवी के आर्टिकल में इस्तेमाल की गई तस्वीर की तुलना की गई है.


इंडिया टीवी के कार्यक्रम देश की आवाज़ के 30 जुलाई के एपिसोड में उन्होंने एक सर्वे किया कि अगर उसी दिन चुनाव होते तो गुजरात चुनावों के लिए वोट शेयर की भविष्यवाणी की गई थी. उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, भाजपा 108 सीटें जीतेगी, कांग्रेस 55 सीटें जीतेगी और आप 16 सीटें जीतेगी. ये यूट्यूब पर मौजूद चैनल के प्रसारण में 2 मिनट 43 सेकेंड पर देखा जा सकता है. जैसा कि साफ़ है, इस एपिसोड में किए गए सर्वे में अनुमानित संख्याएं, वायरल हो रहे ग्राफ़िक से मेल नहीं खाती हैं.

TV9 भारतवर्ष का ओपिनियन पोल

जैसा कि पहले ज़िक्र किया गया है, TV9 भारतवर्ष के ग्राफ़िक्स में नंबर्स का एक अलग सेट दिखाया गया है. एक टीवी चैनल के लिए एक ही ओपिनियन पोल के लिए आंकड़ों के दो अलग-अलग सेट दिखाना असामान्य बात है.

इसके अलावा, TV9 के ग्राफ़िक्स में से किसी एक ग्राफ़िक को करीब से देखने पर ये देखा जा सकता है कि दूसरे केटेगरी में इस्तेमाल की गई तस्वीर बाकी तस्वीरों के साथ पूरी तरह से अलाइन नहीं है. ये एक साफ संकेत है कि ग्राफ़िक को एडिट किया गया है.


हमने TV9 भारतवर्ष चैनल के परितोष चतुर्वेदी से बात की. उन्होंने कहा, ”ये फ़ेक न्यूज़ है. TV9 भारतवर्ष ने ऐसा कोई ओपिनियन पोल नहीं किया है. ऐसा लगता है कि ये TV9 भारतवर्ष को बदनाम करने की साजिश है.”

द न्यूज़ 24 ओपिनियन पोल

हमें उक्त नंबरों के साथ कोई न्यूज़ 24 जनमत सर्वेक्षण नहीं मिला. ऑल्ट न्यूज़ ने न्यूज़ 24 के पत्रकार गोविंद पांडे से संपर्क किया जिन्होंने बताया कि ये ग्राफ़िक नकली है.

हालांकि, 17 अक्टूबर को न्यूज़24 के ऑफ़िशियल हैंडल ने इस सवाल के साथ एक ट्विटर पोल आयोजित किया, “अबकी बार गुजरात में किसकी सरकार?”. इसके मुताबिक, AAP ने 0.7% वोटों के अंतर से चुनाव जीता. दूसरा सबसे ज्यादा वोट शेयर कांग्रेस का था. (आर्काइव लिंक)

https://platform.twitter.com/widgets.js

द इंडिया टुडे ग्राफ़िक्स

ऑल्ट न्यूज़ को इंडिया टुडे द्वारा कराए गए गुजरात विधानसभा चुनावों के बारे में कोई ओपिनियन पोल नहीं मिला. वायरल ग्राफ़िक में पोलिंग एजेंसी एक्सिस माई इंडिया का ज़िक्र है. हमने एक्सिस माई इंडिया के CMD श्री प्रदीप गुप्ता से संपर्क किया, जिन्होंने गुजरात के लिए कोई ओपिनियन पोल करने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि गुजरात/HP ओपिनियन पोल “एक्सिस माई इंडिया और इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा कभी भी जारी नहीं किया गया था.”

कुल मिलाकर, आगामी गुजरात चुनावों में आप की जीत की भविष्यवाणी करने वाले अलग-अलग मीडिया घरानों के कथित ओपिनियन पोल्स के कई ग्राफ़िक्स शेयर किए जा रहे हैं. ऑल्ट न्यूज़ की फ़ैक्ट-चेक से पता चला कि मीडिया घरानों ने ऐसे कोई पोल जारी नहीं किये हैं और ये सभी मनगढ़ंत हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *