खुशखबरी! दाल की कीमतों पर लगेगी लगाम, सरकार ने लॉन्च किया 60 रुपये किलो वाली ‘भारत दाल’


Chana Dal Price: टमाटर प्याज की बढ़ती कीमतों के बाद अब दाम के दाम पर भी लगाम लगाने के लिए सरकार एक्शन मोड में है. केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने देश में चना दाल को रियायती दाम पर बेचने का फैसला किया है. सरकार ‘भारत दाल’ (Bharat Dal) नाम से बाजार में कम कीमत पर चना दाल बेचने का फैसला किया है. इसमें सरकार 60 रुपये किलो की दर से चना बचेगी. वहीं 30 किलो के पैकेज को 55 रुपये प्रति किलो के दर से बेचा जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि चना दाल दिल्ली-एनसीआर में नाफेड (NAFED) कम दाम में बेच रहा है. इसके अलावा यह NCCF, केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल केंद्रों में भी भारत दाल बेची जाएगी.

देशभर में इन स्टोर्स पर होगी सस्ते चले दाल की बिक्री

केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि देश में सस्ते चना दान की बिक्री भारत दाल के ब्रांड के तहत की जाएगी. इसमें सरकार आम लोगों को सस्ता चना दाल मुहैया कराएगी. इस दाल की बिक्री देशभर के 703 नाफेड स्टोर पर किए जाएंगे. सरकार अपने पास पड़े चने के स्टॉक को चना दाल में बदलकर ग्राहकों को प्रदान करने की कवायद में लगी है.

बड़े पैमाने पर चने की होती है खपत

भारत में सबसे ज्यादा जिस दाल का उत्पादन होता है वह है चना दाल. चना दाल को लोग सुबह के नाश्ते से लेकर दिन के खाने तक में सेवन करते हैं. इसके अलावा इस दाल के जरिए बेसन बनाया जाता है जिसे नमकीन, नाश्ते और मिठाइयों को बनाने के लिए यूज किया जाता है. ऐसे में इसकी खपत उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी राज्यों में बड़े पैमाने पर होती है. 

गौरतलब है कि चना दाल से पहले सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सस्ती दरों पर टमाटर बेचने का फैसला किया है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में सस्ते टमाटर की बिक्री की जा रही है. वहीं NAFED भी बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Bank Merger: क्या यूपी के इन तीन ग्रामीण बैंकों का होगा विलय? सरकार ने नोटिफिकेशन पर कही यह बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *