बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है उन्होंने कहा, ‘रोज पढ़े लिखे होने का दावा करते हो, कहां लिखा है ED के वकील के इस पत्र में कि संजय सिंह अभियुक्त नहीं या ED ने माफी मांगी है? ED ने तो कहा है संजय सिंह का Notice Illegal है। खुद नही पढ़ सकते तो किसी से पढ़वा लो! झूठ बोलना और भ्रम फैलाना AAP का असली चरित्र है।