11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स कमरे में आपत्तिजनक हालत में दो महिलाओं के साथ पकड़ा जाता है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग अचानक ही कमरे में आ धमकते हैं और इन्हें देख वो शख्स और महिलाएं डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगते हैं। दावा किया जा रहा है कि यह किसी हिंदू धर्मगुरु का वीडियो है। साथ ही लोगों को नसीहत दी जा रही है कि वे ऐसे बाबाओं से सावधान रहें।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स वाकई में कोई धर्मगुरु है ? या सांप्रदायिक रंग देने के लिए भ्रामक जानकारी के साथ ये वीडियो वायरल किया जा रहा है।
ट्विटर यूजर सतवंत सिंह राणा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि, शुकराना बाबा महिलाओं के साथ कमरे में रंगे हाथों पकड़े गए हैं। (वीडियो का आर्काइव लिंक)। सतवंत ने इसके साथ ही लोगों को नसीहत देते हुए लिखा है कि ऐसे बाबाओं से सावधान रहना चाहिए।

(वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट जिसे ट्विटर यूजर सतवंत ने शेयर किया था।)
वहीं, यह वीडियो अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी शेयर किया। रुमी अनम नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा-दो सगी बहनें एक ही बाबा के साथ बेडरूम में ‘हिंदू राष्ट्र’ की नींव रखते हुए पकड़ी गईं। (वीडियो का आर्काइव लिंक)

(वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट जिसे ट्विटर यूजर रुमी अनम ने शेयर किया था।)
वहीं, वेरीफाइड ट्विटर अकाउंट ओबीसी महासभा (रजि.) ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा – आसाराम और राम रहीम के बाद एक और बाबा मैदान में जुग जुग जिया हो बाबा। इस ट्वीट में ओबीसी महासभा (रजि.) ने एक बाबा की तस्वीर भी लगाई हुई है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उन्हीं बाबा की है जो इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। (वीडियो का आर्काइव लिंक)

(वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट जिसे वेरीफाइड ट्विटर अकाउंट ओबीसी महासभा (रजि.) ने शेयर किया था।)
पड़ताल के दौरान हमने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च किया जिससे पता चला कि यह तस्वीर शुक्राना बाबा की है जिन्हें उनके भक्त दुगरी वाले गुरुजी के नाम से भी जानते हैं। बाबा की एक वेबसाइट भी है जहां उनसे जुड़ी तमाम जानकारी देखी और पढ़ी जा सकती है। वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें। सबसे अहम बात ये है कि शुक्राना बाबा 31 मई 2007 को महासमाधि ले चुके हैं, यानि उनका निधन हो चुका है।
ऐसे में यह बात स्पष्ट होती है कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स शुक्राना बाबा नहीं बल्कि कोई और है। वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में तोड़ने और गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इस घटना से जुड़ी खबर एशियन मिरर नाम की वेबसाइट पर मिली। एशियन मिरर की न्यूज के अनुसार ये घटना श्रीलंका की है और वीडियो में नजर आ रहा शख्स बौद्ध मौंक सुमाना थेरो है। इस घटना से जुड़ी एक रिपोर्ट आप कोलंबो पेज नाम की वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं। 8 जुलाई, 2023 की इस रिपोर्ट के अनुसार, बौद्ध मौंक सुमाना थेरो से जुड़े इस वीडियो के सिलसिले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
स्पष्ट है कि वायरल हो रहे इस वीडियो का भारत से कोई लेना देना नहीं है। वीडियो में दिख रहा शख्स भी हिंदू धर्मगुरु नहीं बल्कि बौद्ध मौंक है। वायरल हो रहे इस इस वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।