कौन हैं मलिका आडवाणी? महिला IPL नीलामी में निभाएंगी ऑक्शनर की भूमिका, PKL से है खास कनेक्शन


हाइलाइट्स

महिला आईपीएल का ऑक्शन आज मुंबई में होगा
WPL 2023 ऑक्शन में 90 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

नई दिल्ली. महिला आईपीएल (WPL Auction 2023) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज यानी सोमवार को मुंबई में होगी. पहली बार आयोजित होने जा रही इस नीलामी में 90 खिलाड़ियों पर बोली लगने की उम्मीद है. नीलामी की सबसे खास बात यह है कि आईपीएल ऑक्शन में जहा ऑक्शनर की भूमिका में पुरुष होते थे वहीं WPL 2023 ऑक्शन में यह भूमिका महिला निभाएगी. मलिका आडवाणी (Malika Advani) मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेशन सेंटर में ऑक्शन का हथौड़ा ठोकती हुई नजर आएंगी.

इससे पहले आईपीएल में रिचर्ड मैडले, ह्रयूज एडमीड्स और चारु शर्मा (Charu Sharma) ऑक्शन में दिखे हैं. अब आपके जेहन में यह सवाल उठ रहा होगा आखिरी ये मलिका आडवाणी हैं कौन? चलिए, हम आपको बताते हैं. दरअसल, मलिका मुंबई के आधुनिक और समकालीन कला केंद्र की संग्राहक सलाहकार हैं. साथ ही साथ वह आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म में भागीदार भी हैं. ऐसा पहली बार नहीं होगा जब वह ऑक्शनर की भूमिका निभाएंगी. इससे पहले वह प्रो कबड्डी लीग 2021 में यह भूमिका निभा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:कब, कहां और कितने बजे से शुरू होगा महिला IPL ऑक्शन, Hotstar पर नहीं यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

WPL 2023 Auction आज, महिला प्रीमियर लीग में 90 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, जानें कौन सबसे युवा और उम्रदराज

कम से कम 15 खिलाड़ियों का पूल तैयार करना होगा
महिला आईपीएल की पांचों टीमों को स्क्वॉड में कम से कम 15 खिलाड़ियों को रखना होगा. ऑक्शन में एक फ्रेंचाइजी को 12 करोड़ में से कम से कम 9 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. सभी फ्रेंचाइजी को 6 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने का अधिकार होगा.

90 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनमें 246 भारत की हैं जबकि 163 ओवरसीज की खिलाड़ी होंगी. एसोसिएट देशों के 8 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है. इन खिलाड़ियों पर नीलामी में पैसों की बरसात हो सकती है.

Tags: Shafali verma, Smriti mandhana, Women cricket



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *